रायपुर। Raipur News गोदिंया सेक्शन में तीन सितंबर से चल रहा पटरी मरम्मत का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। इसके लिए 14 सितंबर तक ब्लाक की वजह से रद की गई सभी 14 लोकल पैसेंजर ट्रेनें गुरुवार को पटरी पर लौट आयेगी। इससे हजारों की संख्या में रोज आना-जाना करने वाले यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
12 दिनों तक रेलवे के ब्लाक के दौरान यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों या फिर यात्री बस, टैक्सी में सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ब्लाक लेकर रेलवे प्रशासन गोंदिया सेक्शन के स्टेशन में तीसरी लाइन का इंटर लाकिंग पूरा किया है। इस बीच सबसे अधिक रायपुर से गोंदिया और बिलासपुर से कटनी और रायगढ़ रेल लाइन से आने-जाने वाली लोकल पैसेंजर ट्रेनें मुख्य रूप से रद रही। गौरतलब है कि पिछले तीन महीने के भीतर किसी न किसी काम के चलते रेलवे ने ऐसी 150 अधिक ट्रेनें रद की है। इसके कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है।
26-28 सितंबर को इंदौर-पुरी ट्रेन रद
भोपाल रेलवे सेक्शन में ब्लाक के कारण रायपुर स्टेशन से होकर पुरी के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 20917 इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 26 सितंबर को इंदौर से और पुरी तरफ से इंदौर तक चलने वाली ट्रेन नंबर 20918 पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 28 सितंबर को पुरी से रद रहेगी।
पटरी पर लौटी गोंडवाना
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 12409/12410 रायगढ़-निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस को 11 सितंबर से रद किया गया था, परंतु यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने इस ट्रेन को रिस्टोर करते हुए बुधवार से फिर से चलाना शुरू कर दिया है।
रायपुर, दुर्ग, डोंगरगढ़, गेवरारोड की ट्रेनें चलेंगी
राजधानी के आसपास के शहरों के बीच रोज करीब 15 हजार यात्री आना-जाना करते हैं। ब्लाक खत्म होने पर रायपुर, दुर्ग और डोंगरगढ़ की सभी लोकल ट्रेनों की गुरुवार से पटरी पर वापसी होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी, क्योंकि अगले सप्ताह से गणेशोत्सव होने के कारण यात्रियों की आवाजाही होता है। ऐसे हालात में पहले से पूरी तरह से पैक चल रही एक्सप्रेस ट्रेनों में राजधानी के आसपास के शहरों के यात्रियों के लिए लोकल ट्रेनें अधिक सुविधाजनक होती हैं।