Railway News: आज से बदल रही है 74 गाड़ियों की समय-सारिणी, रायपुर स्टेशन की तीन गाड़ियां
Railway News: त्यौहारों एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा के लिए दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल की सुविधा 28 सितम्बर, 2022 तक चल रही है
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Sat, 01 Oct 2022 06:05:00 AM (IST)
Updated Date: Sat, 01 Oct 2022 08:23:01 AM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Railway News भारतीय रेलवे की समय सारणी में एक अक्टूबर से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा हैं । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में नई रेलवे समय-सारणी में इस रेलवे से चलने वाली एवं होकर गुजरने अप दिशा एवं डाउन दिशा की 74 गाड़ियों के परिचालन में बदलाव किए हैं।
इसमें से राजधानी से गुजरने वाली गाड़ी 18518-विशाखापट्नम-कोरबा एक्सप्रेस जो सुबह 8 बजे पहुंचती थी, वह सुबह 7.20 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 20856 साइनागर शिरडी पुरी एक्सप्रेस जो कि सुबह 7 बजे पहुंचती थी, वहीं सुबह 7.10 बजे पहुंचेगी। एक अन्य ट्रेन 08527 रायपुर विशाखापट्नम स्पेशल जो कि सुबह जो कि सुबह 5.30 बजे पहुंचती थी, वहीं अब सुबह 5.20 बजे पहुंचेगी।
रैक के अभाव में नहीं चली ट्रेनें
बिलासपुर रेल मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन चौथी लाइन और इब स्टेशन को चौथी लाइन से कनेक्टिविटी करने का काम गुरूवार तक चला। इसके कारण रैक के अभाव में रेलवे मंडल ने चार एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया है। रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रैक के अभाव में गुरूवार को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद रही। इसी तरह से शुक्रवार 30 सितंबर को पुणे से चलने वाली 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस,राजेंद्रगर से चलने वाली 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस और एलटीटी से चलने वाली 18029 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस भी रद रही।
साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
राष्ट्रीय त्यौहारों एवं रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा के लिए दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल की सुविधा 28 सितम्बर, 2022 तक चल रही है, इस गाड़ी के परिचालन दिनांक 27 जनवरी, 2023 तक विस्तार किया जा रहा है।
यह गाड़ी दुर्ग से हटिया के लिए प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को यह गाड़ी दिनांक 05 अक्टूबर से 27 जनवरी, 2023 तक 08186 नंबर के साथ चलेगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा मे भी यह ट्रेन हटिया से दुर्ग के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं गुरुवार को दिनांक 04 अक्टूबर, 2022 से 26 जनवरी, 2023 तक 08185 नंबर के साथ चलेगी । इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 05 सामान्य, 01 एसी टू एवं 04 स्लीपर सहित कुल 12 कोच रहेंगे।
अनारक्षित टिकट से यात्रा करने की सुविधा
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 11040 गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस एक्सप्रेस के एस-2 एवं एस -7, गाड़ी संख्या 12855/12856 बिलासपुर-इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के एस-10 एवं एस-11, गाड़ी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस के एस-6, गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस के एस-13 को सामान्य कोच घोषित करते हुए यात्रियों को अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है । यह सुविधा तत्काल प्रभाव से लागू की गई है। इस सुविधा से यात्रियों को किफ़ायती दरों में स्लीपर कोच में सुगम व सुविधायुक्त यात्रा करने की सुविधा प्राप्त होगी ।