रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Railway News Update: छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें ऐसी हैं, जिन्हें रेलवे ने अलग-अलग दिनों में रद किया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है। रायपुर रेल मंडल के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 26 और 27 जुलाई को प्री-नान इंटरलाकिंग और 28 जुलाई से चार अगस्त तक इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है। इसके कारण रायपुर रेल मंडल के लखोली सेक्शन में यार्ड रीमाडलिंग, लखोली-आरंग महानदी के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण रेल परिचालन प्रभावित रहेगा।
दो दिन रद रहने वाली ट्रेनें
गाड़ी क्रमांक 02857 विशाखापट्टनम-एलटीटी स्पेशल 25 जुलाई और एक अगस्त 2021 को रद रहेगी।
गाड़ी क्रमांक 02858 एलटीटी-विशाखापट्टनम स्पेशल 27 जुलाई और तीन अगस्त 2021 को रद रहेगी।
गाड़ी क्रमांक 02827 पुरी-सूरत स्पेशल 25 जुलाई और एक अगस्त 2021 को रद रहेगी।
गाड़ी क्रमांक 02828 सूरत-पुरी स्पेशल 27 जुलाई और तीन अगस्त 2021 को रद रहेगी।
गाड़ी क्रमांक 07481 तिरुपति-बिलासपुर स्पेशल 29 जुलाई और एक अगस्त 2021 को रद रहेगी।
गाड़ी क्रमांक 07482 बिलासपुर-तिरुपति स्पेशल 31 जुलाई और तीन अगस्त 2021 को रद रहेगी।
गाड़ी क्रमांक 09494 पुरी-गांधीधाम स्पेशल 26 जुलाई और दो अगस्त 2021 को रद रहेगी।
गाड़ी क्रमांक 09493 गांधीधाम-पुरी स्पेशल 30 जुलाई और छह अगस्त 2021 को रद रहेगी।
गाड़ी क्रमांक 02145 एलटीटी-पुरी सुपरफास्ट स्पेशल 25 जुलाई और एक अगस्त 2021 को रद रहेगी।
गाड़ी क्रमांक 02143 एलटीटी-सुपरफास्ट स्पेशल 27 जुलाई और तीन अगस्त 2021 को रद रहेगी।
11 दिन रद रहने वाली ट्रेनें
गाड़ी क्रमांक 08527 रायपुर विशाखापट्टनम स्पेशल 25 जुलाई से चार अगस्त 2021 तक रद रहेगी।
गाड़ी क्रमांक 08528 विशाखापट्टनम-रायपुर स्पेशल 26 जुलाई से पांच अगस्त 2021 तक रद रहेगी।
रिशेड्यूलिंग होने वाली गाड़ियां
28 जुलाई 2021 को गाड़ी क्रमांक 02887 विशाखापट्टनम निजामुद्दीन स्पेशल विशाखापट्टनम से 3 घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।
चार अगस्त 2021 को गाड़ी क्रमांक 02877 विशाखापट्टनम से तीन घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।
25 जुलाई 2021 को गाड़ी क्रमांक 07481 तिरुपति-बिलासपुर स्पेशल तिरुपति से छह घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।
25 जुलाई 2021 को गाड़ी क्रमांक 02844 अहमदाबाद-पुरी स्पेशल अहमदाबाद से तीन घंटे रिशेड्यूल की जाएगी।