
रायपुर। Indian Railway News: नया साल यानी 2023 के आगमन में बस एक महीने का समय रह गया है। इसबार लोग नए साल पर घूमने की तैयारी में लगे हुए हैं। नव वर्ष मनाने के लिए अधिकतर लोग दिल्ली, मुंबई, गोवा, कोलकाता, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, केरल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तिरुपति, शिरडी, मनाली, ओडिशा राज्य के भुवनेश्वर, कटक, पुरीधाम, छत्तीसगढ़ के मैनपाट, मप्र के अमरकंटक आदि पर्यटन स्थलों पर जाएंगे। इसके लिए बहुतों ने ट्रेनों में बुकिंग करा ली है और कुछ लोग अभी करा रहे हैं। हालत यह है कि अभी से ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति शुरू हो चुकी है।
राजधानी से मुंबई-हावड़ा रूट, रायपुर-ओडिशा, दुर्ग-अंबिकापुर, विशाखापट्टनम मार्ग आदि के लिए ट्रेनों में अभी से 40 से 50 वेटिंग आ रही है। नए वर्ष की योजना को लेकर ट्रेनों में लगातार बुकिंग जारी है। नौ दिसंबर के बीच छह दिन बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस और सारनाथ एक्सप्रेस-फरवरी तक रद होने की वजह से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए ट्रेन से सफर करने वालों की संख्या अभी से बढ़ रही है। राजधानी से महानगरों के टिकटों के अलावा अन्य छोटे पर्यटन शहरों के लिए भी कंफर्म टिकट पाने के लिए मारामारी मची हुई है।
इन ट्रेनों में मारामारी, वेटिंग के हालात
कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस, दुर्ग-निजामुद्दीन, दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस, दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस, दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस, दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस, कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, भगत की कोठी, बिलासपुर-भोपाल, मुंबई-हावड़ा मेल, संपर्क क्रांति, बिलासपुर-एर्नाकुलम, राजधानी एक्सप्रेस, बेतवा एक्सप्रेस, गोंडवाना, हमसफर, छत्तीसगढ़, समता एक्सप्रेस, सारनाथ, साउथ बिहार एक्सप्रेस, गरीब रथ आदि एक्सप्रेस ट्रेनों में अभी से लेकर नए साल तक वेटिंग है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में वेटिंग और बढ़ने की संभावना है।
कोहरे का असर, प्रयागराज की दो ट्रेनें रद
प्रयागराज का सफर सैकड़ों यात्रियों के लिए मुश्किल भरा होने जा रहा है। रेलवे प्रशासन ने सारनाथ एक्सप्रेस को कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी के बीच कई दिनों तक कैंसिल करने का ऐलान किया है। वहीं इसी रास्ते से चलने वाली गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी नौ दिसंबर के बीच रद हो रही है। ये दोनों ऐसी एक्सप्रेस ट्रेनें हैं, जो प्रयागराज होकर चलती हैं और बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ के यात्री इस ट्रेन में सफर करते हैं। रेलवे के अनुसार बरौनी रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए इंटरलॉकिंग कार्य कराने की वजह से इस एक्सप्रेस ट्रेन को रद करना पड़ा है। इसलिए बरौनी से गोंदिया के बीच चलने वाली एक्सप्रेस चार से आठ दिसंबर तक रद रहेगी। बरौनी तरफ से तीन से आठ दिसंबर तक ट्रेन नंबर 15231 बरौनी से नहीं चलेगी और चार से नौ दिसंबर तक गोंदिया से रद रहेगी। इसी दौरान सारनाथ एक्सप्रेस छपरा से तीन, पांच और सात दिसंबर को नहीं चलेगी, इसलिए चार, छह और आठ दिसंबर को दुर्ग रेलवे स्टेशन से भी रद रहेगी। दुर्ग-सारनाथ एक्सप्रेस को कोहरे के कारण तीन महीने के दौरान 76 दिनों तक रद करने की घोषणा रेलवे प्रशासन पहले ही कर चुका है।
रायपुर रेलवे स्टेशन के बुकिंग क्लर्क ने बताया कि महानगरों के अलावा मुख्य पर्यटन स्थलों पर जाने यात्री बड़ी संख्या में टिकट बुक कराने स्टेशन पहुंच रहे हैं, जबकि आनलाइन बुकिंग कराने वालों की संख्या अधिक है। अभी से देश के मुख्य और प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर सपरिवार जाने के लिए लोग हर साल की तरह इस बार भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ट्रेनों में भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महानगरों के अलावा साउथ, शिरडी, राजस्थान आदि की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग के हालात बन गए हैं।
रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ प्रचार निरीक्षक शिव प्रसाद ने बताया कि यदि किसी को तीन दिन पहले प्रसिद्व धार्मिक स्थान या फिर पर्यटन स्थल के लिए रूख करे तो रायपुर जंक्शन की ट्रेनों में रिजर्वेशन टिकट की कोई गुजाइंश नहीं है क्योंकि नए साल के लिए अभी से ट्रेने पैक होने लगी है।खासतौर पर पुरीधाम,सिरडी बाबा के दरबार तक पहुंचने वाली ट्रेनों में वेटिंग रिजर्वेशन की सूची सौ के करीब पहुंच चुकी है।जिस तरह से रिजर्वेशन टिकट बन रहे है उससे संभावना है कि वेटिंग डेढ़ सौ से दो सौ तक के बीच पहुंच जाएगी। ऐसे में दिसंबर के अंत तक कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल होगा।