रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे में कुछ और ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है। इसमें सबसे महत्तवपूर्ण जबलपुर-रायपुर व्हाया नैनपुर-बालाघाट-गोंदिया इंटरसिटी भी शामिल हैं। इसके साथ ही कटनी मुड़वारा के बीच मेमू ट्रेन, हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस, इटारसी-कटनी-सतना पैसैजर ट्रेन भी जल्द पटरी पर दौड़ेगी।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर-गोंदिया ब्रॉडगेज चालू होने के बाद जबलपुर से सीधे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से जोड़ने का सपना पूरा होने जा रहा है। इस ट्रेन को दौड़ाने का एप्रूवल जबलपुर मंडल कार्यालय को भेज दिया गया है।
जल्द ही तारीखों का एलान
इस ट्रेन को दौड़ाने का एप्रूवल जबलपुर मंडल कार्यालय को भेज दिया गया है। जल्द ही तारीखों की भी घोषणा कर दी जायेगी। अभी जबलपुर से रायपुर के बीच में अमरकंटक एक्सप्रेस, इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कटनी होकर संचालित हो रही हैं। इन ट्रेनों का रूट लंबा होने की वजह से ब्रॉडगेज से इंटरसिटी संचालित करने की अर्से से मांग उठ रही थी। जबलपुर से रायपुर के बीच संचालित होने वाली ये ट्रेन कुल नौ स्टेशनों पर रुकेगी और सात घंटे में सफर पूरा होगा।
सेवानिवृत्ति होने पर कार्यपालक निदेशक राजेश श्रीवास्तव को दी भावभीनी विदाई
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रासंमिशन कंपनी के कार्यपालक निदेशक (सिविल) राजेश कुमार श्रीवास्तव की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति उपरांत विघुत सेवाभवन डंगनिया मुख्यालय में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर पावर कंपनी अध्यक्ष अंकित आनंद ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, प्रतीकात्मक भेंट कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि सेवानिवृत्त हो रहे दीर्घ अनुभवी अभियंता के कार्यों से प्रेरणा लेकर समस्त अभियंता पावर कंपनी की उत्तरोत्तर प्रगति की ओर अग्रसर बने रहेंगे।
लगभग 39 वर्षीय सेवायात्रा के दौरान अधिकारियों-कर्मचारियों से मिले सहयोग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सेवानिवृत्त कार्यपालक निदेशक श्रीवास्तव ने अपना कार्य अनुभव साझा किया। इस अवसर पर उपस्थित प्रबंध निदेशक (जनरेशन) एनके बिजौरा, प्रबंध निदेशक (डिस्ट्रीब्यूशन) हर्ष गौतम, प्रबंध निदेशक (होल्डिंग) उज्ज्वला बघेल, प्रबंध निदेशक (ट्रेडिंग) राजेश वर्मा सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने सेवानिवृत्त ईडी को शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक (जनसंपर्क) गोविंद पटेल ने किया। सेवानिवृत्त ईडी राजेश श्रीवास्तव ने मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ के विघुत विकास में महती भूमिका का निर्वहन किया है। पावर ट्रासंमिशन कंपनी में सिविल संकाय की महती जिम्मेदारी निभाते हुए वे पावर वितरण कंपनी का भी दायित्व संभाल रहे थे।