रेलवे ने बढ़ाई पार्सल ट्रेनों की सुविधा
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि कोरोना के दौरान खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा उपकरण आदि की उपलब्धता के लिए रेलवे ने पार्सल ट्रेनों की सुविधा बढ़ा दी है। विजयनगरम- नई दिल्ली -आदर्श नगर दिल्ली- विजयनगरम के बीच तीन फेरों के लिए पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही हैं। विजयनगरम- आदर्श नगर दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन 23 अप्रैल को विजयनगरम से 7ः30 बजे रवाना हुई। य
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 23 Apr 2020 08:52:01 PM (IST)
Updated Date: Thu, 23 Apr 2020 08:52:01 PM (IST)

रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
कोरोना के दौरान खाद्य सामग्री, दवाएं, चिकित्सा उपकरण आदि की उपलब्धता के लिए रेलवे ने पार्सल ट्रेनों की सुविधा बढ़ा दी है। विजयनगरम- नई दिल्ली -आदर्श नगर दिल्ली- विजयनगरम के बीच तीन फेरों के लिए पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही हैं। विजयनगरम- आदर्श नगर दिल्ली पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन 23 अप्रैल को विजयनगरम से 7ः30 बजे रवाना हुई। यह रायपुर 16ः45 बजे, उसलापुर 19ः15 बजे, अगले दिन 14ः20 बजे नई दिल्ली एवं 15ः00 बजे आदर्श नगर दिल्ली पहुंचेगी। इसी तरह 25 और 27 अप्रैल को चलेगी। यही गाड़ी आदर्श नगर दिल्ली से 25, 27 एवं 29 अप्रैल को 23ः30 बजे रवाना होकर उसलापुर 21ः00 बजे, रायपुर 23ः15 बजे, अगले दिन 8ः30 बजे विजयनगरम पहुंचेगी। यह गाड़ी टिटलागढ़, लखोली, रायपुर, उसलापुर, न्यू कटनी, कटनी मुडवारा, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, नई दिल्ली होते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी ।
दूसरी तरफ कल्याण से चांगसारी के बीच ट्रेन चलाई जा रही है। यह 24 अप्रैल को कल्याण से 20ः30 बजे रवाना होकर 25 अप्रैल को 15ः30 बजे दुर्ग, 19ः00 बजे बिलासपुर, 27 अप्रैल को चंगसारी स्टेशन पहुंचेगी । चंगसारी से 27 अप्रैल को 23ः30 बजे रवाना होकर 29 अप्रैल को 8ः30 बजे बिलासपुर, 11ः00 बजे दुर्ग होते हुए 30 अप्रैल को 7ः30 बजे कल्याण पहुंचेगी। यह कल्याण, इगतपुरी, भुसावल, बडनेरा, नागपुर, दुर्ग, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, टाटानगर, मालदा टाउन होते हुए गंतव्य तक पहुंचेगी।