रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
राजधानी समेत प्रदेशभर में एम्फन तूफान का असर देखने को मिल रहा है। रेलवे ने एहतियातन पांच प्रमुख पार्सल ट्रेनों के मार्ग में बदलाव कर दिया है। रविवार को प्रदेश के बेमेतरा में चार सेंटी मीटर, सहसपुर लोहारा, छिंदगढ़ में दो और सुकमा, बेरला, कसडोल में एक सेमी बारिश रिकार्ड हुई। प्रदेश के एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई। प्रदेश के एक या दो स्थानों पर अभी गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।
प्रदेश के सभी संभागों में न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ है। रायपुर में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री नीचे और न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस नीचे है। प्रदेश के दुर्ग संभाग में सामान्य से उल्लेखनीय कम और रायपुर, बिलासपुर, बस्तर में सामान्य से कम और शेष संभाग में सामान्य बारिश रिकार्ड हुई है। प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 42.8 डिग्री से. दुर्ग और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री से. राजनांदगांव में दर्ज किया गया।
कहां है एम्फन तूफान, क्या होगा प्रभाव ?
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि चक्रवाती तूफान एम्फन मध्य बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में स्थित है। या धीरे-धीरे उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है। अगले 12 घंटे में इसके अति प्रबल चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की संभावना है। इसके बाद यह उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी मैं पहुंचने की संभावना है। यहां से मुड़कर उत्तर पूर्व दिशा होते हुए बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल के बीच दीघा और हटिया के पास 20 मई को दोपहर या शाम को टकराने की संभावना है। टकराते समय यह अति प्रबल चक्रवाती तूफान के रूप में रहेगा। इसके प्रभाव से 18 मई को दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने या छींटे पड़ने की संभावना है। गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने, मेघ गर्जन और तेज हवाएं चलने की संभावना है। दक्षिण छत्तीसगढ़ से धीरे धीरे मध्य और उत्तर छग की ओर बढ़ने की संभावना है।
चक्रवात ने बदला पांच ट्रेनों का रास्ता, छत्तीसगढ़ से गुजरेंगी
ओडिशा-आंध्रप्रदेश से होकर गुजरने वाले चक्रवात को ध्यान में रखकर आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षा के लिहाज से पूर्व तट रेलवे ने 19 से 21 मई तक इस मार्ग होकर चलने वाली कुछ पार्सल एक्सप्रेस व श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को विजयवाड़ा, बल्लारशाह-नागपुर-बिलासपर, खड़गपुर होकर चलाने का फैसला लिया है। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां इस तरह हैं- 17 से 20 मई को बेंगलुरू से हावड़ा के लिए छूटने वाली 00615 बेंगलुरु-हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा-बल्लरशाह-नागपुर-बिलासपुर-झारसुगुड़ा से खड़गपुर होकर चलेगी। 18 से 21 मई को हावड़ा से बेंगलुरु के लिए छूटने वाली 00616 हावड़ा-बेंगलुरु पार्सल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग खड़गपुर-झारसुगुड़ा- बिलासपुर-नागपुर-बल्लरशाह-विजयवाड़ा होकर चलेगी। 17 से 20 को सिकंदराबाद से हावड़ा के लिए छूटने वाली 00615 सिकंदराबाद- हावड़ा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा-बल्लरशाह-नागपुर-बिलासपुर-झारसुगुड़ा-खड़गपुर होकर चलेगी। 16 से 20 मई को वास्को डीगामा से गुवाहाटी के लिए छूटने वाली 00647/00648 वास्कोडी गामा-गुवाहाटी-वास्कोडीगामा पार्सल एक्सप्रेस विजयवाड़ा बल्लशाह-नागपुर-बिलासपुर-झारसुगुड़ा-खड़गपुर होकर चलेगी। इसी तरह 17 मई को 06174 मंगलोर-धनबाद श्रमिक स्पेशल परिवर्तित मार्ग से विजयवाड़ा, बल्लरशाह-नागपुर-बिलासपुर- झारसुगुड़ा-चक्रधरपुर होकर चलेगी।