Raipur Crime News: एयर होस्टेस हत्याकांड में इस्तेमाल चाकू और आरोपित के कपड़े बरामद
राजधानी के राजेंद्र नगर निवासी एयर होस्टेस रूपल ओगरे हत्याकांड के मामले में राजेंद्र नगर थाना पुलिस मुंबई के पवई पुलिस से लगातार संपर्क में है।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Thu, 07 Sep 2023 10:57:54 AM (IST)
Updated Date: Thu, 07 Sep 2023 10:57:53 AM (IST)

रायपुर। Raipur Crime News: राजधानी के राजेंद्र नगर निवासी एयर होस्टेस रूपल ओगरे हत्याकांड के मामले में राजेंद्र नगर थाना पुलिस मुंबई के पवई पुलिस से लगातार संपर्क में है। वहीं दूसरी ओर मुंबई के प्रेट्र की रिपोर्ट के अनुसार रूपल की हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और हत्या के समय पहने गए आरोपित के कपड़े को पवई पुलिस ने बरामद कर लिया है।
प्रेट्र के अनुसार पवई पुलिस ने बुधवार को बताया कि नौ इंच का धारदार चाकू और आरोपित विक्रम अठवाल के कपड़े हाउसिंग सोसाइटी के पास स्थित झाड़ियों से बरामद किया गया है। चाकू और कपड़ों को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। आरोपित आठ सितंबर तक पुलिस हिरासत में है।
पूछताछ के दौरान अठवाल ने बताया कि उसने हत्या के लिए इस्तेमाल हथियार के साथ-साथ घटना के समय पहने हुए कपड़ों को हाउसिंग सोसाइटी के पास झाड़ियों में फेंक दिया और घर चला गया था। बता दें कि रूपल ओगरे का तीन सितंबर को मुंबई के पवई थाना क्षेत्र स्थित एनजी कांप्लेक्स के फ्लैट में लहूलुहान शव मिला था। इस मामले में पवई पुलिस ने वहां के सफाई कर्मचारी विक्रम अठवाल को गिरफ्तार किया है, जिसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।