
रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ चयनकर्ताओं ने आगामी अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं द्वारा घोषित की गई टीम में छत्तीसगढ़ रायपुर के आयुष ठाकुर का चयन किया गया है। अंडर-19 एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात में 23 दिसंबर से खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट से पहले बेंगलुरु में कैंप लगेगा, जिसमें 25 खिलाड़ी शामिल होंगे। पांच खिलाड़ियों को स्टैंडबाय के रूप में जगह दी गई है। इसमें आयुष का नाम शामिल है। उल्लेखनीय है कि 11 से 19 दिसंबर तक बेंगलूर में कैंप का आयोजन किया जाएगा। आयुष का चयन आलराउंडर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
एक मैच में चटकाए थे पांच विकेट :
आयुष का चयन उनके आल राउंडर प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। आयुष ने चैंलेजर ट्राफी में इंडिया-ई टीम की ओर से खेल रहे थे। उन्होंने इंडिया-सी के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर पांच विकेट लिए थे।तीन मैचों में नौ विकेट लिए। वहीं वीनू टाफी के पांच मैचों में 10 विकेट लिए और एक मैच में 50 रनों की पारी खेली।
इससे पहले अनदीप का हुआ था चयन :
एशिया कप के लिए चयन लिस्ट में आयुष सिंह ठाकुर छत्तीसगढ़ से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले अमनदीप खरे का चयन एशिया कप के लिए भारतीय दल में किया गया था।
वीनू मांकड़ ट्राफी में शानदार प्रदर्शन :
छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की तरफ से खेलते हुए अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्राफी में शानदार प्रदर्शन किया जिसके चलते उन्हें चैलेंजर ट्राफी में इंडिया-ई के तरफ से भी खेलने का मौका मिला।इंडिया-ई में भी शानदार प्रदर्शन के बाद एशिया कप में चयन किया गया।