Raipur Collage Admission: रायपुर के कालेजों में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची 18 अगस्त को होगी जारी
Raipur Collage Admission: विश्वविद्यालय से 144 कालेज सम्बद्ध हैं। इसमें प्रथम वर्ष के लिए करीब 30 हजार सीटों पर दाखिला होना है।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Tue, 10 Aug 2021 01:25:15 PM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Aug 2021 01:25:15 PM (IST)

रायपुर ( नईदुनिया प्रतिनिधि ) । Raipur Collage Admission: राजधानी समेत प्रदेशभर के तमाम विश्वविद्यालयों और कालेजों में दाखिले के लिए प्रक्रिया चल रही है। इसके लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए आवेदन मंगाया है। 18 अगस्त को कालेजों में दाखिले के लिए पहली मेरिट सूची जारी होगी। पिछले आठ दिनों के भीतर 27 हजार आवेदन विवि प्रबंधन को मिले हैं। बीए, बीकाम, बीएससी, बीएससी होम साइंस, बीबीए, बीसीए समेत तमाम स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आनलाइन आवेदन के लिए 17 अगस्त तक आवेदन मंगाए गए हैं। विश्वविद्यालय से 144 कालेज सम्बद्ध हैं। इसमें प्रथम वर्ष के लिए करीब 30 हजार सीटों पर दाखिला होना है। आनलाइन आवेदन के बाद तमाम कालेजों के लिए मेरिट सूची एक साथ जारी होगी।
31 अगस्त तक होगी दाखिले की प्रक्रिया
कालेजों में दाखिले के लिए 31 अगस्त तक प्रक्रिया होनी है। पहले चरण में 18 अगस्त को मेरिट सूची जारी होने के बाद 24 अगस्त तक दाखिले और फीस भरने की अनुमति मिलेगी। इसके बाद रिक्त सीटों की जानकारी दी जाएगी। पहले चरण में दाखिले के बाद जो भी सीटें बचेगी उनके लिए दोबारा 25 से 26 अगस्त तक आनलाइन आवेदन मंगाए जाएंगे। इसके बाद 31 अगस्त तक रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
31 अगस्त के बाद उचित कारण बताते हुए 15 सितबंर तक कुलपति के आदेश पर ही दाखिला दिया जा सकेगा। बतादें कि इन दिनों शहर के प्रमुख कालेजों में छत्तीसगढ़ कालेज, दुर्गा कालेज, साइंस कालेज, महंत कालेज, डिग्री गर्ल्स कालेज, दिशा कालेज, गुरुकुल कालेज आदि कालेजों में दाखिले के लिए मारामारी चल रही है।