नईदुनिया प्रतिनिधि, रायपुर: राजधानी के आजाद चौक थाना क्षेत्र के गौतम नगर में हिंदू महिला का एक मुस्लिम युवक शेख जफर उर्फ झोल्टू ने उसके नहाने के दौरान वीडियो बनाने का प्रयास किया। पीड़िता ने बताया कि 25 जून को दोपहर वह बाथरूम में नहा रही थी, तभी मोबाइल की लाइट देखकर उसे संदेह हुआ। शोर मचाने पर उसके पति और बेटे पहुंचे, जिन्होंने पीछे मैदान की ओर भाग रहे झोल्टू को पकड़ने का प्रयास किया।
इस दौरान आरोपी झोल्टू ने अपने भाइयों रेहान और कलाम के साथ मिलकर पत्थर व चाकू से हमला कर दिया। हमले में महिला के घरवालों को चोट आई है, जहां उन पर पत्थर और बेंत से हमला किया गया है। झोल्टू के खिलाफ पहले भी मारपीट के कई मामले दर्ज हैं। मोहल्ले के लोगों और हिंदू संगठनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले को लेकर थाने में जमकर हंगामा किया गया।
रायपुर के अलावा छत्तीसगढ़ केजांजगीर चांपा जिले में भी मारपीट की खबर सबको हिला दिया, जहां तीन युवकों ने मिलकर एक युवक को कुल्हाड़ी और डंडा से जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद युवक खून से लथपथ होकर सड़क पर ही गिर गया था।
किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया। बाद में पुलिस ने एक्शन लेते हुए जानलेवा हमला करने वाले तीनों आरोपी युवकों को पकड़कर जेल भेज दिया। यह मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सकरां निवासी भूपेन्द्र साहू दोपहर दो बजे खाना कर रोड तरफ टहलने जाने की बात कहकर घर से निकला था। तभी पड़ोस के लड़के मुनु साहू ने कॉल कर युवक की मां श्याम बाई साहू को बताया कि कुछ लोगों ने उनके लड़के के साथ डंडे से मारपीट की है और वह रोड के किनारे में पड़ा है।