Raipur double murder का खुलासा! लिव-इन पार्टनर के साथ मिलकर की मां-बेटी की हत्या, पीड़िता के साथ थे अवैध संबंध
धरसीवां में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। आरोपी ऑटो चालक भरत दीवान और उसकी लिव-इन पार्टनर ने अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग के कारण हत्या की।
Publish Date: Wed, 22 Jan 2025 05:21:11 PM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Jan 2025 05:21:11 PM (IST)
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। (फोटो- नईदुनिया प्रतिनिधि)HighLights
- रायपुर दोहरे हत्याकांड का हुआ राजफाश।
- अवैध संबंधों के खुलासे के डर से ली जान।
- महिला की गला घोंटकर कर दी थी हत्या।
रायपुर, नईदुनिया। धरसीवां में हुए दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने राजफाश कर दिया है। जांच में सामने आया कि यह हत्या अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग के कारण की गई थी। आरोपी ऑटो चालक भरत दीवान और उसकी लिव-इन पार्टनर ने मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया था।
ये है पूरा मामला
- पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह रायपुर में ऑटो चालक का काम करता है। पहले सिलतरा इंडस्ट्री क्षेत्र में काम करता था। इस दौरान वह परिवार के साथ सिलतरा धनेली में रहता था। यहां उसका परिचय हमीदा से हुआ। उसके हमीदा के साथ अवैध संबंध थे।
आरोपी नये काम के तलाश में ग्राम धनेली से शिवानंद नगर शिफ्ट हो गया। वहां वह ई-रिक्शा चलाकर जीवन यापन कर रहा था। इसी दौरान रायपुर से सिलतरा उसका आना-जाना होता था, जहां वह हमीदा से मुलाकात होती थी। हमीदा पैसे की लगातार मांग कर रही थी। मांग पूरी न होने पर केस में फंसा देने की धमकी दे रही थी। ![naidunia_image]()
- आरोपी और उसकी महिला लिव-इन पार्टनर धमकियों से परेशान हो गये थे। दोनों ने हमीदा की हत्या करने की योजना बनाई। दोनों आरोपियों ने अपने चारों बच्चों को गांव भेजकर लीव इन पार्टनर अनीता लहरे हमीदा की नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर अपने घर शिवानंद नगर ले गई।