रायपुर। Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट ( Swami Vivekananda Airport Raipur To Durg) से दुर्ग के लिए एक बार फिर से सिटी बस की शुरूआत हाे चुकी है। मंगलवार 25 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे एयरपोर्ट से पहली वातानुकूलित सिटी बस ( Air Conditioned City Bus) दुर्ग के लिए रवाना की गई, जबकि दुर्ग से सुबह साढ़े सात बजे रायपुर एयरपोर्ट के लिए बस रवाना की गई। एयरपोर्ट से यह बस तेलीबंधा, पचपेड़ी नाका, भाठागांव, टाटीबंध, पावर हाउस, नेहरू नगर होते हुए दुर्ग शहर तक चलेगी।
एयरपोर्ट से चलने वाली ये बसें सुबह साढ़े आठ, सवा दस बजे, दोपहर ढाई और शाम साढ़े छह बजे छूटेंगी, जबकि दुर्ग से सुपेला, पावर हाउस, भिलाई-3, टाटीबंध, तेलीबंधा होते हुए यह बसें सुबह 7:50 बजे, सवा ग्यारह बजे, दोपहर 12:50 बजे, और शाम 4:45 बजे पर छूटेंगी। इस बस के चलने से दुर्ग से एयरपोर्ट तक आने जाने वाले यात्रियों को अब बेहतर सुविधा मिलेंगी। इस बस में एयरपोर्ट से रायपुर सिटी का किराया 40 रुपये और एयरपोर्ट से दुर्ग तक का किराया एक सौ रुपये होगा।
नईदुनिया ने सबसे पहले बताया था कि चलेंगी आठ बसें
कोविड के दौरान एयरपोर्ट और दुर्ग के बीच बसाें का संचालन बंद कर दिया गया था। जिसके बाद इसकी शुरूआत मंगलवार से की गई है। वहीं, नईदुनिया इसे लेकर सबसे पहले बताया था कि आठ वालानुकूलित सिटी बसों का संचालन दुर्ग और रायपुर के बीच किया जाएगा। इस पर कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित जिला शहरी सार्वजनिक सोसाइटी की बैठक में निर्णय लिया गया था।