सफाई का मंत्र लेने पार्षदों संग इंदौर पहुंचे रायपुर महापौर एजाज ढेबर
रायपुर के महापौर और सभी पार्षद सुबह इंदौर पहुंच गए। वहां ये स्वच्छता अभियान में इंदौर निगम के द्वारा किए गए कामों को समझेंगे।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Wed, 04 May 2022 03:36:55 PM (IST)
Updated Date: Wed, 04 May 2022 03:36:55 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रायपुर के महापौर और सभी पार्षद सुबह इंदौर पहुंच गए। वहां ये स्वच्छता अभियान में इंदौर निगम के द्वारा किए गए कामों को समझेंगे। लगभग सप्ताह भर के दौरे में महपौर-पार्षदों सहित अधिकारियों का दल चंडीगढ़ भी जाएगा। महापौर बोले, वहां से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। 
      रायपुर को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने निगम लगातार प्रयास कर रहा है। निगम के लाख प्रयास के बाद भी स्वच्छता की रैकिंग में नंबर एक नहीं आ रहा है। स्वच्छता रैकिंग में सुधार लाने के लिए रायपुर नगर निगम, इंदौर और चंडीगढ़ से सफाई का मंत्र लेने जा रहा है। महापौर एजाज ढेबर भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के साथ इंदौर और चंडीगढ़ का दौरा करेंगे। इंदौर में सफाई व्यवस्था तथा महाकालेश्वर मंदिर का दर्शन करके चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे। बता दें कि पिछले साल स्वच्छता सर्वेक्षण में रायपुर नगर निगम को छठवां स्थान मिला था।  
        
     इन बिंदुओ को देखेगी टीम 
      - ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, ट्रेचिंग ग्राउंड की स्थिति, सूखे कचरे के प्लांट व कम्पोस्ट प्लांट, डोर टू डोर गीला-सूखा कचरा कलेक्शन, इंदौर ने क्या किया और कैसे किया? इंदौर ने ऐसा क्या किया जो हम नहीं कर पाए? जनता को कैसे अपने साथ जोड़ा? कैसे कोई शहर लगातार पांच बार देश का सबसे स्वच्छ शहर बनता है? इन बातों का अध्ययन करने का प्रयास किया जाएगा।  
       
     राज्य सरकार भेज रही पार्षदों को  
      एक या दो नहीं, बल्कि लगातार पांचवीं बार इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहरों में अव्वल आया है। राज्य सरकार इन्हें अपने खर्चे पर इंदौर और चंडीगढ़ भेज रही है। दिन भर ऐसी अफवाह चली कि भाजपा के पार्षद दौरे में शामिल नहीं हो रहे हैं, लेकिन निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे का कहना है कि संगठन से अनुमति मिली है। इसलिए महापौर के साथ भाजपा के पार्षद भी इंदौर और चंडीगढ़ जा रहे हैं।  
        
      महापौर रायपुर नगर एजाज ढेबर ने कहा, इंदौर स्वच्छता रैकिंग में लगातार नंबर वन पर आ रहा है। चंडीगढ़ की रैकिंग ठीक है। इंदौर और चंडीगढ़ क्या कर रहे है जो बेहतर रैंकिग आ रही है, इसको देखकर उसे रायपुर में भी लागू किया जाएगा।  
      
      रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा, रायपुर शहर को सफाई में कैसे नंबर एक बनाया जाए, इसके लिए इंदौर और चंडीगढ़ के दौरे पर भाजपा के पार्षद भी जा रहे हैं। संगठन की अनुमति से ही सभी पार्षद जा रहे हैं।