रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Corona Vaccination: राजधानी रायपुर शहर के जयस्तंभ के समीप स्थित रवि भवन व्यवसायिक परिसर के व्यापारी संघ ने रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक चार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सहयोग से पिछले दिनों कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में अधिकांश व्यापारियों ने कोरोना टीका लगवाया। महापौर एजाज ढेबर ने मंगलवार को रवि भवन में पहुंचकर वहां के व्यापारियों को छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अमर पारवानी, रवि भवन व्यापारी संघ के पदाधिकारियों की उपस्थिति में व्यापारी संघ की ओर से टीका लगवाने प्रशस्ति पत्र बांटा।
वहीं, कोरोना टीका लगवाने वाले व्यापारियों की दुकानों पर स्टीकर भी चस्पा किया। इस मौके पर महापौर एजाज ढेबर ने व्यापारियों को कोरोना टीका लगवाने की सराहना करते हुए इसे एक अनुकरणीय कार्य बताया। महापौर ने सभी व्यापारियों से कोरोना प्रोटोकाल नियमों का निरंतरता से व्यवहारिक पालन करने के साथ अपने स्वजनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा की दृष्टि से कोरोना टीका लगवाने की अपील की।
चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी, रवि भवन व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने रवि भवन में कोरोना टीकाकरण का विशेष शिविर लगवाने के लिए महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार, आयुक्त प्रभात मलिक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल, नगर निगम जोन चार के जोन कमिश्नर लोकेश चंद्रवंशी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी चंद्रशेखर श्रीवास्तव के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
बताते चलें कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने जल्द ही कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका व्यक्त की है। ऐसे में इस महामारी के प्रकोप से बचने का एक ही तरीका है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगा दी जाए। साथ ही सभी लोग कोरोना को लेकर जारी दिशा-निर्देशों जैसे मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करें।