
रायपुर। Raipur Nagar Nigam Budget 2023: रायपुर निगम का आज बजट पेश होगा। महापौर एजाज ढेबर गोबर से पेंट किए हुए ब्रीफकेस के साथ निगम भवन पहुंचे। इस ब्रीफकेस में एक तरफ छत्तीसगढ़ महतारी तो दूसरी तरफ कामधेनु का चित्र अंकित था। यह चित्र शहरी गौठान में निर्मित गोबर पेंट से बनाया गया है।
मेयर एजाज ढेबर के निगम कार्यालय पहुंचने के बाद नगर निगम की सामान्य सभा शुरू हुई। सामान्य सभा की शुरुआत राष्ट्र गीत और राज्य गीत से हुआ। सभा में विधायक कुलदीप जुनेजा और सत्यनारायण शर्मा भी मौजूद हैं।
हंगामे के साथ शुरू नगर निगम की सामान्य सभा शुरू
प्रश्नकाल शुरू होते ही सामान्य सभा में बीजेपी पार्षदों ने मोर आवास मोर मकान को लेकर जमकर हंगामा किया। भाजपा पार्षद तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस पर सभापति ने भाजपा पार्षदों से बजट के बाद इस पर चर्चा का आश्वासन दिया। इसके बाद भी भाजपा पार्षदों का प्रदर्शन जारी रहा। बीजेपी की नारेबाजी को देखते हुए सभा 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
सामान्य सभा में पार्षदों ने पूछे सवाल
पार्षद अमर बंसल ने पहला प्रश्न अमृत मिशन योजना के बारे में पूछा। एमआईसी सदस्य सतनाम सिंह पनाग ने जवाब देते हुए कहा कि प्रत्येक वार्ड के अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी सभा में अनुपस्थित रहे।
इसके बाद भोला साहू ने वार्ड 25 में अवैध प्लाटिंग होने की जानकारी मांगी। एमआईसी सदस्य कृष्ण मेनन ने कहा कि शिकायत मिलने पर कारवाई की जाएगी।

इसके बाद महापौर एजाज ढेबर निगम के वित्तीय वर्ष 2023- 24 का बजट सदन के समक्ष सभापति के आदेशानुसार प्रस्तुत किया। इसके बाद वार्षिक बजट समेत मेयर इन काउंसिल ( एमआइसी) के निर्धारित एजेंडों पर चर्चा एवं विचार-विमर्श किया जा रहा है।
इधर, विपक्ष का कहना है कि बजट के साथ 27 विषयों का जो एजेंडा महापौर परिषद का है, उसमें विकास से संबंधित विषयों का अता-पता नहीं है। पिछले साल बजट सत्र में महापौर ने जो लोक लुभावने वादे किए थे, वे एक साल बीत जाने के बाद भी आज तक जमीन पर नही उतरे हैं। सामान्य सभा को लेकर एकात्म परिसर में भाजपा पार्षद दल की बैठक भाजपा शहर जिला अध्यक्ष जयंती पटेल की उपस्थिति में हुई। बैठक में 27 पार्षद उपस्थित थे।
भाजपा पार्षदों का कहना है कि सदन में पूरी तैयारी के साथ पहुंचेंगे। बजट के साथ 27 विषय के एजेंडें में शहर के विकास से संबंधित कोई नहीं है। सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए वार्डों की जनता महापौर को खोज रही है। गंदगी और मच्छरों से लोग परेशान हैं।
भाजपा पार्षद दल के प्रवक्ता मृत्युंजय दुबे ने कहा है कि पार्षदों ने जनहित से सम्बंधित प्रश्न सदन में लगाए हैं। उन्होंने सभापति से प्रश्नों के तथ्यात्मक लिखित जवाब दिलाने की मांग की है। मृत्युंजय दुबे ने कहा कि निर्दलीय पार्षद गोपेश साहू के आने से भाजपा पार्षदों की संख्या 30 हो गई है। बैठक में उप नेता मनोज वर्मा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकान्त राठौर, जोन अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, प्रमोद साहू, महामंत्री रमेश ठाकुर, सत्यम दुआ, शहर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा संतोष साहू समेत 27 पार्षद उपस्थित थे।
28 प्रस्तावों पर हुआ था विचार-विमर्श
नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (एमआइसी) की विगत दिनों हुई बैठक में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से प्राप्त हो रहे उपचारित जल को औद्योगिक संस्थानों को देने, तेलीबांधा तालाब की तर्ज पर 36 फूड पार्क का निर्माण पीपीपी मोड पर किए जाने, अमृत मिशन योजना के कई वार्डों में पाइप लाइन और वाल्ब बदलने के कार्य, सी मार्ट योजना के क्रियान्वयन के लिए अग्रसेन चैक में स्थित मंगलम व्यवसायिक परिसर में सी मार्ट खोलने, यस्तंभ चैक से शहीद स्मारक मिलेनियम प्लाजा होते हुए रजबंधा मैदान पुराना नाला तक नाला निर्माण, सोनडोंगरी में दर्ज भूमि को स्लाटर हाउस निर्माण के लिए आबंटित भूमि पर डाग सेल्टर निर्माण करने, जीर्ण शीर्ण सड़कों की मरम्मत एवं बीटी रिनिवल, पार्ट होल, पेच रिपेयर कार्य आदि को स्वीकृति मिली थी।
वर्ष 2023-24 के लिए रायपुर नगर निगम ने संतुलित विकास
का रोडमैप तैयार किया है, इसके अंतर्गत-
• रायपुर नगर निगम के लिए आय के अतिरिक्त स्त्रोत उत्पन्न करने एवं विभिन्न आय सृजित करने वाले परियोजनाओं के वित्तीय प्रबंधन एवं संसाधन पूर्ति हेतु राशि 200 करोड़ रुपए के बाण्ड जारी किए जाएंगे। बाण्ड से प्राप्त राशियों का प्रयोग विभिन्न आय सृजित करने वाले परियोजनाओं में किया जाएगा और इन परियोजनाओं से होने वाली आय का उपयोग बाण्ड के पुनर्भुगतान में होगा ।
• रायपुर नगर निगम क्षेत्र में हरित आवरण व जैव विविधता विकसित करने हेतु नगर वन योजना का क्रियान्वयन किया जाएगा। इसके अंतर्गत नगरीय निकाय की सीमा के 10 किलो मीटर के भीतर नगरीय वन विकास की अनुमति की परिकल्पना की गई है।
खारून नदी के शुद्धिकरण का लक्ष्य आगाती 2 वर्षों की कार्य योजना में शामिल होगी। सभी STP का सुचारू संचालन सुनिश्चित करते हुए रायपुर शहर से बहकर नदी में पहुंचने वाले अपशिष्ट मिश्रित 17 नालों के पानी के शुद्धिकरण को प्रभावी तरीके से लागू किया जाएगा।
पौनी पसारी व वेंडिंग जोन क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा एवं लघु
व्यवसायियों को सुगम व्यवसाय के लिए सहायता दी जाएगी। स्व-सहायता समूहों को आजीविका मूलक कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा एवं गौधन उत्पादों जैसे- पेंट, पुट्टी, गौ-काष्ठ, गौमूत्र आसवन, फिनायल, सजावटी सामानों के निर्माण के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम
का आयोजन कर समग्र स्वावलंबन हेतु प्रेरित किया जाएगा।
• रायपुर की स्वच्छता व सफाई से हर घर को जोड़ने प्रभावी कार्यक्रम संचालित होंगे। हर घर से कचरा पृथक्करण व इसके निपटान की सम्पूर्ण व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा।
"अमृत मिशन" योजना के साथ ही 24X7 जलापूर्ति योजना को लक्षित अवधि में पूरा करने के साथ ही टैंकर मुक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
• सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं का
विस्तार किया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवा की पहुंच सुगमता पूर्वक हर घर तक हो सकें, इसके लिए मोहल्ला क्लीनिक व मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का कवरेज बढ़ाया जाएगा।
16नगर निगम क्षेत्रांतर्गत शासकीय विद्यालयों में अध्ययन, अध्यापन के साथ अधोसंरचनात्मक विकास, बौद्धिक, शैक्षिक खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा। • आगामी दो वर्षों में रायपुर के खेल मैदानों, तालाबों व उद्यानों को नया कलेवर दिया जाएगा।
सड़कें सुविधा जनक हो, सड़क में रोशनी की व्यवस्था मुख्य मार्गो सहित आंतरिक मार्गो में भी हो, स्वच्छता में सर्वश्रेष्ठ शहर के रूप में शुमार होने जमीनी स्तर पर ठोस प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। • परंपरागत खेल, छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति, साहित्य इत्यादि से जुड़ी गतिविधियों से युवाओं को जोड़ने विविध आयोजन होंगे।
1000 सीट, शहरी महिला आजीविका केन्द्र प्रारंभ किया जायेगा । • युवाओं के रोजगार हेतु नगर निगम रायपुर में अत्याधुनि सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित बीपीओ प्रारंभ किये जायेंगे। इस कार्य हेतु 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है। • रीपा की तर्ज पर शहरों में अर्बन कार्टेज एवं सर्विस इन्डस्ट्रीज पार्क लगाये जायेंगे। इस कार्य हेतु 2 करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।
.
• रायपुर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में सतत् निगरानी हेतु सी.सी.टी. वी. कैमरे, आधुनिक शौचालयों के निर्माण एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु राशि रूपये 5 करोड़ प्रदान किये जायेंगे।
• स्मार्ट हेल्थ किओस्क के माध्यम से बी.पी. शुगर रक्त परीक्षण आदि
के लिये निशुल्क सुविधाएं प्रदान किया जावेगा जिसमें रायपुर नगर
निगम क्षेत्र में 50 किओस्क की स्थापना हेतु प्रति राशि रूपये 6
लाख की दर से कुल 3 करोड़ प्रावधानित किया जा रहा है। • रायपुर शहर के जल भराव के क्षेत्र में बाढ़ नियंत्रण हेतु ड्रेनेज सिस्टम के लिये 18 करोड़ एवंज जी-20 समिट की तैयारी के लिये 20 करोड़ रूपये का प्रावधान है।
• फूल चौक से आजाद चौक मार्ग के शेष भाग का चौड़ीकरण, फ्लाईओव्हर का निर्माण स्थानीय लोगों की सहमति से किया जावेगा।
• निकाय में कचरा एकत्रीकरण की व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा पर्यावरण संरक्षण संरक्षण के उद्देश्य से आबादी के अनुपात में ई-रिक्शा / ई-कार्ट की व्यस्था हेतु राशि रूपये 7 करोड़ प्रावधान किया जावेगा।
रायपुर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत स्थान चिन्हांकित कर डॉग शेल्टर का निर्माण किया जावेगा। इस कार्य हेतु प्रथम चरण में राशि रूपये 48 लाख 50 हजार का प्रावधान रखा गया है। नगर पालिक निगम में कार्यरत महिला कर्मियों के लिये विशेष
सुरक्षा अंतर्गत महिला समिति का गठन किया जावेगा।
17
सभी जोनो में बेसहारा वृद्धजनों के लिये एनजीओ के माध्यम से आसरा गृह का निर्माण किया जावेगा।
• महादेव घाट पुल का सौन्दर्यीकरण वर्टिकल गार्डन व अन्य कार्यो हेतु राशि रूपये 1 करोड़ का प्रावधान है।