राजधानी की उन्नति पंजाबी फिल्म 'योद्धा' में
राजधानी में पढ़ी-बढ़ी और 2010 में फेमिना मिस इंडिया ईस्ट एवं 2012 में बंगाली फिल्म 'तीन कन्नाया' से बतौर नायिका कॅरियर की शुरुआत करने वाली उन्नति दावड़ा ने रविवार को पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने इस दौरान अपने कॅरियर के अनुभव बांटने के साथ ही पहली पंजाबी फिल्म 'योद्धा द वारीयर्स' की कहानी के संदर्भ में जानकारी दी।
By
Edited By:
Publish Date: Sun, 02 Nov 2014 10:33:28 PM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Nov 2014 10:33:28 PM (IST)

रायपुर (निप्र)। राजधानी में पढ़ी-बढ़ी और 2010 में फेमिना मिस इंडिया ईस्ट एवं 2012 में बंगाली फिल्म 'तीन कन्नाया' से बतौर नायिका कॅरियर की शुरुआत करने वाली उन्नति दावड़ा ने रविवार को पत्रकार वार्ता ली। उन्होंने इस दौरान अपने कॅरियर के अनुभव बांटने के साथ ही पहली पंजाबी फिल्म 'योद्धा द वारीयर्स' की कहानी के संदर्भ में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजाबी फिल्म योद्धा रायपुर के कलर्स मॉल सहित 12 देशों में 31 अक्टूबर को प्रदर्शित की गई।
उन्होंने बताया कि फिल्म की कहानी एक ऐसे आम आदमी की है, जो विदेश से पंजाब आता है और यहां आकर एक लड़की से प्यार करने लगता है। लेकिन लड़की के पिता, जो कि बहुत बड़े ड्रग माफिया हैं, जिनके साथ बहुत से नेता जुड़े हैं, जो अपने रास्ते में आने वाले हर आदमी को मार देते हैं। इतना ही नहीं, वे अपनी बेटी को मारकर और उससे प्यार करने वाले हीरो को मरा समझकर पानी में फेंक देते हैं। जख्मी हीरो को डेरे वाले साधु-संत बचाते हैं और उसे ड्रग माफिया के खिलाफ लड़ने के लिए उत्साहित करते हैं। फिल्म की नायिका ने बताया कि इसमें हीरो का किरदार राहुल देव ने अदा किया है। इनके साथ निसार खान, हैक्टर संधू, गिरजा शंकर,हरदीप ढिल्लो,महावीर भुल्लर, जाफर खान, संदीप कपूर ने भी प्रमुख रोल प्ले किया है। उन्नति ने बताया कि अब उन्होंने फैसला कर लिया है कि हर साल कम से कम एक पंजाबी फिल्म जरूर करेंगी, ताकि उनका पंजाब से नाता बना रहे।