रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राजमंडी स्टेशन में यार्ड का आधुनिकीकरण और नान इंटरलाकिंग का कार्य 24 दिसंबर 2020 से सात जनवरी 2021 तक किया जाएगा। इस कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
परिवर्तित मार्ग की गाड़ियां
- 28 दिसंबर, 2020 एवं 01, 04 एवं 08 जनवरी, 2021 को विशाखापट्टनम एवं निजामुद्दीन स्टेशनों के मध्य चलने वाली 02851 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-रायगढ़ा-टिटलागढ़-रायपुर-गोंदिया-नागपुर के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
- 27, 30 दिसंबर, 2020 एवं 03 एवं 06 जनवरी, 2021 को निजामुद्दीन एवं विशाखापटनम स्टेशनों के मध्य चलने वाली 02852 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाहा नागपुर-गोंदिया-रायपुर-टिटलागढ़-रायगढ़ा-विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
- 27 दिसंबर, 2020 एवं 03 जनवरी, 2021 को प्रत्येक रविवार को पुरी एवं ओखा स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08401 पूरी-ओखा स्पेशल परिवर्तित मार्ग वाहा विशाखापट्टनम-रायगढ़ा-टिटिलागढ़-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-वर्धा के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
- 30 दिसंबर, 2020 एवं 06 जनवरी, 2021 को प्रत्येक बुधवार को पूरी एवं ओखा स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08402 ओखा-पुरी स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया वर्धा-नागपुर-गोंदिया-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगढ़ा-विशाखापट्टनम के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
- 31 दिसंबर, 2020 एवं 07 जनवरी, 2021 को प्रत्येक गुरुवार को विशाखापट्टनम एवं गांधीधाम स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08501 विशाखापट्टनम-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया विशाखापट्टनम-रायगढ़ा-टिटिलागढ़-रायपुर-गोंदिया-नागपुर-वर्धा के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
- 27 दिसंबर, 2020 एवं 03 जनवरी, 2021 को प्रत्येक रविवार को गांधीधाम एवं विशाखापटनम स्टेशनों के मध्य चलने वाली 08502 गांधीधाम-विशाखापट्टनम स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया वर्धा-नागपुर-गोंदिया-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगढ़ा-विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
- 24 दिसंबर, 2020 एवं 07 जनवरी, 2021 को हावड़ा एवं यशवंतपुर स्टेशनों के मध्य चलने वाली 02873 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया खड़गपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर-गोंदिया-चंद्राफोर्ट-बह्लारशाह-विजयवाड़ा के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।
- 25 दिसंबर, 2020 एवं 08 जनवरी, 2021 को यशवंतपुर एवं हावड़ा स्टेशनों के मध्य चलने वाली 02874 यशवंतपुर-हावड़ा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग व्याहा विजयवाड़ा-बह्लारशाह-चंद्राफोर्ट-गोंदिया-बिलासपुर-झारसुगुड़ा-खड़गपुर के मार्ग से गंतव्य को रवाना होगी।