रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। नईदुनिया के अभियान 'अभी मास्क ही वैक्सीन' से प्रेरणा लेकर अनेक सामाजिक संगठन के सदस्य आगे आ रहे हैं। वे संकल्प ले रहे हैं कि कोरोना को हराना है और महामारी को दूर भगाना है। घर से से बाजार, ऑफिस आते-जाते हुए मास्क लगाए रखना है। काम करते हुए अथवा लेन-देन करते वक्त एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना है।
जकात फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा - हम जागरूक होंगे तभी जीवन बचेगा
छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन के सदस्य भी नईदुनिया के अभियान में शामिल हुए। सदस्यों ने शपथ ली कि जब तक बीमारी पर नियंत्रण नहीं हो जाता, तब तक हमेशा मास्क लगाए रखेंगे। साथ ही प्रदेशवासियों से अनुरोध किया है कि वे बिना मास्क के घर से न निकलें। चाहे पड़ोसी हो या रिश्तेदार, यदि वह मास्क नहीं लगा रहा है, तो उसे भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। अभियान में शपथ लेने वालों में इनाममुल्लाह खान, अकरम सिद्दिकी, शाहिद सिद्दिकी, मोहम्मद ताहिर, सैय्यद अकील, हाकिम अंसारी, आशिक आलम, अजीज रजा मौजूद थे।
हम लोग मास्क पहनकर और शारीरिक दूरी का पालन करके कोरोना महामारी से बचाव कर सकते हैं। इस वायरस के वैक्सीन को बनने में अभी समय है। जब सरकार हमसे सावधान रहने की अपील कर रही है, तो हमारा भी फर्ज है कि हम अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क पहनें। मास्क ही फिलहाल वैक्सीन है, जो हमें बीमारी से बचा सकता है।
- मोहम्मद ताहिर, छत्तीसगढ़ जकात फाउंडेशन
प्रदेश से बीमारी खत्म करने के लिए सबसे पहले हमें मास्क पहनने पर जोर देना होगा। यह हमारा फर्ज है कि हम अपने परिवार में छोटे, बड़े सभी को मास्क लगाए रखने के लिए कहें, इसके लिए पहले हमें मास्क लगाने की आदत डालनी होगी।
- इनाममुल्लाह खान, जकात फाउंडेशन
यदि किसी रिश्तेदार के घर जाना बेहद जरूरी है, तो ही घर से निकलें। जाते वक्त मास्क पहनें और घर वापस आने तक मास्क न उतारें। हमारी सुरक्षा हमारे अपने हाथों में है। यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के नजर आए, तो उसे मास्क पहनने के लिए बे-झिझक टोकें। आप उसे प्रोत्साहित करें, अंजान लोगों से दूरी बनाए रखें और परिचितों से भी मास्क पहनकर ही बात करें।
- अकरम सिद्दिकी, जकात फाउंडेशन