Raipur News: बोर टेंडर दिलाने के नाम पर जीजा ने साली से की 27 लाख की ठगी
आरोपित प्रार्थिया को टेंडर में पार्टनर बनाने का झांसा देकर अलग-अलग तिथियों व किस्तों में कुल 2721100 रुपये लेकर ठगी की थी।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Sat, 07 Jan 2023 05:35:53 PM (IST)
Updated Date: Sat, 07 Jan 2023 05:35:53 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बोर खुदवाने का टेंडर दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित शशांक राय ने महिला से 27 लाख 21 हजार रुपये की ठगी की थी। आरोपित शशांक प्रार्थिया के बहन का पति है।
पुलिस ने मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया आशा अग्रवाल ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके बहन का पति शशांक राय ने उसे कबीरधाम और कोंडागांव जिले में बोर खोदने का टेंडर निकलने की जानकारी दी थी। आरोपित ने इसमें अधिक मुनाफा मिलने का लालच देकर उसे अपने झांसे में ले लिया था।
आरोपित प्रार्थिया को उपरोक्त टेंडर में पार्टनर बनाने का झांसा देकर अलग- अलग तिथियों व किस्तों में कुल 27 लाख 21 हजार 100 रुपये लेकर ठगी की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने अपराध कायम कर मामले की जांच करते हुए आरोपित शशांक राय को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चेक के बदले मांगी 20 लाख की फिरौती
सिविल लाइंस थाने में गुम चेक के बदले 20 लाख रुपये की फिरौती मांगे जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक न्यू शांतिनगर निवासी ढालेंद्र राम गजेंद्र ने गाजियाबाद निवासी अवनीश त्यागी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है।
ढालेंद्र ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि भनपुरी के देना बैंक की शाखा में उनका अकाउंट है। उसके एक गुम चेक को अवनीश फर्जी तरीके से हासिल कर ब्लैकमेल कर राश्ाि की मांग कर रहा है। ढालेंद्र के मुताबिक उसके मोबाइल में 15 जनवरी 2019 को एक मैसेज आया की उसके चेक से किसी ने 40 लाख रुपए भरकर लगाया है। इसके बाद ढालेंद्र ने बैंक से संपर्क कर स्टाप पेमेंट करने के लिए कहा। स्टाप पेमेंट होने के बाद से ही अवनीश कोर्ट में केस दर्ज कराने का भय दिखाकर 20 लाख रुपए की मांग कर रहा है।