0 रायपुर-विशाखापटनम और रायपुर धनबाद दो कॉरीडोर से जुड़ेगा
0 छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना में बनेगी 436 किमी सड़क
नईदुनिया एक्सक्लूसिव
रायपुर। नईदुनिया राज्य ब्यूरो
भारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित रायपुर-धनबाद बाइपास सड़क का काम शुरू हो चुका है। हाल ही में इस मार्ग के बिलासपुर से उरगा तक के हिस्से के लिए टेंडर जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना पर कुल 7000 हजार करोड़ की 436 किमी सड़कें बनेंगी। रायपुर-धनबाद मार्ग की कुल लंबाई 707 किलोमीटर है। कुछ महीने पहले रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह के निवास पर भारतमाला परियोजना को लेकर बैठक हुई थी जिसमें छत्तीसगढ़ में इस परियोजना के तहत बनने वाली सड़कों को मंजूरी दी गई थी। भारतमाला परियोजना से प्रदेश दो इकॉनॉमिक कॉरीडोर से जुड़ेगा।
भारतमाला परियोजना में छत्तीसगढ़ में तीन सड़कों का निर्माण होगा। रायपुर-धनबाद 707 किमी, रायपुर-विशाखापटनम 506 किमी के अलावा मुंबई-कोलकाता कॉरीडोर पर दुर्ग से आरंग तक 100 किमी सिक्स लेन बाइपास भी बनेगा। रायपुर को धनबाद से जोड़ने वाली सड़क रायपुर, बिलासपुर, गुमला, रांची, बोकारो होते हुए धनबाद तक जाएगी। बिलासपुर से उरगा और उरगा से पत्थलगांव तक यह सड़क फोरलेन होगी। इस मार्ग पर पचास से अधिक शहर और कस्बे हैं जो सीधे कॉरीडोर से जुड़ जाएंगे। लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाइवे अथारिटी के अफसरों का कहना है कि इससे इन क्षेत्रों की आर्थिक तरक्की में तेजी आएगी। दूसरी सड़क रायपुर-विशाखापटनम पर भी काम शुरू हो चुका है हालांकि अभी टेंडर नहीं जारी किया गया है। रायपुर से विशाखापटनम सड़क कुरूद, उमरकोट, सोनाबेड़ा, सालूर होकर विशाखापटनम जाएगी। छत्तीसगढ़ से आंध्रप्रदेश बार्डर तक फोरलेन सड़क को मंजूरी मिली है। इस मार्ग से आदिवासी बहुल पिछड़े इलाके के विकास में मदद मिलेगी। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने भारतमाला परियोजना में छत्तीसगढ़ के पिछड़े इलाकों को इसीलिए शामिल किया गया है ताकि अब तक वंचित रहे क्षेत्र तरक्की की दौड़ में शामिल हो पाएं।
-------
वर्जन-
भारतमाला परियोजना में प्रदेश के कई शहर और कस्बे फोरलेन और सिक्सलेन सड़कों से जुड़ेंगे। इससे इन इलाकों का तेज गति से विकास होगा।
-राजेश मूणत, मंत्री लोक निर्माण विभाग, छत्तीसगढ़