रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देश की आन, बान, शान के लिए लड़ने वाले वीर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती शनिवार को राजधानी में श्रद्धाभाव से मनाई गई। कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए सादगी पूर्ण समारोह आयोजित किया गया। तात्यापारा स्थित कांस्य प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके मराठा समाज, कुनबी समाज एवं नगर निगम के संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने अलग-अलग समय में माल्यार्पण करके उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
शिवाजी पार्क में प्रतिमा पर किया दीप प्रज्वलन
इससे पूर्व मराठा युवा समाज के नेतृत्व में टिकरापारा स्थित शिवाजी पार्क चौक पर दीप प्रज्वलन किया गया। इसके बाद युवा बाइक से लगभग चार किलोमीटर दूर तात्यापारा स्थित कांस्य प्रतिमा स्थल पर पहुंचे और से माल्यार्पण किया। मराठा युवा समाज के अध्यक्ष नीरज इंगले ने बताया कि हर साल निकलने वाली शोभायात्रा में वीर शिवाजी महाराज की वेशभूषा में युवा घोड़े पर सवार होकर निकलते थे, लेकिन इस साल महामारी में गाइड लाइन को देखते हुए सादगी से जयंती उत्सव मनाया गया।
जीवन से प्रेरणा लेने की अपील
मराठा समाज के वरिष्ठ लोगों ने छत्रपति वीर शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेने की अपील युवाओं से की। वीर शिवाजी की तरह ही प्रत्येक युवा को अपने देश को आन, बान, शान बनाए रखने के लिए जीना चाहिए। समय आने पर यदि देश की रक्षा के लिए जान न्यौछावर करनी पड़े तो भी पीछे नहीं हटना चाहिए।
20 को निकलेगी बाइक रैली
छत्तीसगढ़ कुनबी महासंगठन के सचिव अमित डोये ने बताया कि राजधानी के मरीन ड्राइव से 20 फरवरी को बाइक रैली निकाली निकाली। विधायक विकास उपाध्याय रैली को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। समाज ने निर्णय लिया है कि पर्यावरण की रक्षा के लिए पालिथिन का उपयोग नहीं करेंगे। घर-घर में कपड़े के थैले बांटेंगे। राजधानी में इसकी शुरुआत 20 फरवरी से की जाएगी। अन्य शहरों में पालिथिन का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया गया है।