Raipur News: स्थानीय फार्म हाउस व बाड़ियों से नहीं हो रही सब्जियों की आवक, बढ़े दाम, यहां देखें लिस्ट
बाजारों में टमाटर 20-25 रुपये किलो, गोभी 60 रुपये किलो, बैगन 30 रुपये किलो, परवल 65 रुपये किलो तक बिक रही है।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Wed, 17 May 2023 07:46:15 PM (IST)
Updated Date: Wed, 17 May 2023 07:46:15 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सब्जियों की स्थानीय आवक नहीं के बराबर होने और बाहरी आवक पर ही निर्भरता के चलते बीते दस दिनों में इसकी कीमतों में 20 प्रतिशत तक की तेजी आ गई है। इन दिनों थोक में 200 रुपये कैरेट में बिकने वाला टमाटर अब 350 रुपये कैरेट पहुंच गया है। वहीं परवल भी थोक में ही 50 रुपये किलो बिक रहा है।
बुधवार को स्थानीय शास्त्रीबाजार, आमापारा, गोलबाजार, संतोषीनगर सहित विभिन्न बाजारों में टमाटर 20-25 रुपये किलो, गोभी 60 रुपये किलो, बैगन 30 रुपये किलो, परवल 65 रुपये किलो और भिंडी 35 रुपये किलो तक बिक रही है।
इस प्रकार दस दिनों में ही इनकी कीमतों में 20 प्रतिशत तक की तेजी आई है। सब्जी कारोबारियों का कहना है कि बाहरी आवक पर ही निर्भरता अब ज्यादा हो गई है। इसके चलते ही कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। आवक सुधरने पर कीमतों में भी सुधार होगा।
थोक सब्जी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष टी श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि सब्जियों की स्थानीय आवक नहीं के बराबर हो रही है। पूरी निर्भरता बाहरी आवक पर ही टिकी हुई है।
अदरक 200 रुपये किलो पहुंचा
आवक कमजोर होने के कारण अदरक की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है। थोक में ही इसकी कीमत 150 रुपये किलो तक पहुंच गई है। चिल्हर में यह 180 से 200 रुपये किलो बिक रहा है। आम उपभोक्ताओं के साथ ही होटलों में भी अदरक की मांग बढ़ी है।
आम, केला के दाम थोड़ा गिरे
आवक अच्छी होने के कारण आम, केला सहित अन्य फलों की कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है। बीते कई महीने से चिल्हर में 50 से 60 रुपये दर्जन तक बिक रहा केला अब 40 रुपये दर्जन पहुंच गया है। वहीं आम के दाम भी 70 से 80 रुपये किलो हो गए हैं। लीची 200 रुपये किलो बिक रही है।