रायपुर। राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से एक अमानवीय घटना सामने आई है। यहां बिस्किट का पैकेट चोरी करने के आरोप में कैंटीन कर्मचारियों ने 45 वर्षीय एक व्यक्ति की पहले बेरहमी से पिटाई की फिर उसके पैर को कपड़े से बांधकर प्लेटफार्म पर घसीटा। स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवान इस दौरान वहां मूकदर्शक बने रहे। किसी ने कर्मचारियों को ऐसा करने से नहीं रोका। इस दौरान किसी यात्री ने घटनाक्रम का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित कर दिया।
वीडियो प्रसारित होने के बाद आरपीएफ के अफसर हरकत में आए और घटना को अंजाम देने वाले चार कैंटीन कर्मचारियों को गिरफ्तार कर जीआरपी के हवाले कर दिया। जीआरपी ने चारों वेंडरों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया है। वहीं घटनास्थल पर मौजूद आरपीएफ के तीन कर्मचारियों को अफसरों के निर्देश पर निलंबित किया गया है।
दरअसल, आमापारा निवासी मयंक तिवारी ने शुक्रवार रात रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर संचालित कैंटीन से बिस्किट का एक पैकेट चुरा लिया था। कैंटीन कर्मचारियों ने उसे बिस्किट चोरी करते रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर उसके पैर को कपड़े से बांधकर प्लेटफार्म पर घसीटते बाहर ले जाने लगे। इसके बाद कैंटीन कर्मचारियों ने उसकी डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी।
जीआरपी थाना प्रभारी एलएस राजपूत ने बताया कि घटना रात तीन बजे के आसपास है। स्टेशन में घूमने वाले एक युवक को भूख लगी तो उसने प्लेटफार्म की कैंटीन से एक पैकेट बिस्किट चुराने की कोशिश की। तभी कैंटीन के कर्मचारियों ने उसे देख लिया। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए युवक की पिटाई कर दी। जिससे वह घायल हो गया।
जीआरपी ने अमानवीय तरीके से मयंक से मारपीट करने वाले वेंडर मध्य प्रदेश के रीवा निवासी अंकित मिश्रा(22), मनगंवा के भौषार गांव निवासी सुनील शुक्ला (30), मउगंज के ग्राम पटेहरा निवासी आशुतोष (21) व खमतराई क्षेत्र के गोर्वधन नगर निवासी बसंत प्रधान(30) के खिलाफ मयंक की मां ज्योति की शिकायत पर केस दर्ज कर गिरफ्तार किया। सआरपीएफ थाना प्रभारी एस दत्ता ने बताया कि जिन तीन महिला कर्मियों के सामने यह घटना हुई है। उन्हें ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है।
कैंटिन कर्मचारी युवक को घसीटते-पीटते प्लेटफार्म नंबर पांच से एक पर लाए। तभी वहां मौजूद किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बना लिया। मारपीट के दौरान वीडियो बनाने वाला शख्स कैंटीन कर्मचारियों से पूछ रहा है कि आप लोग कहां से हो। युवक को घसीटने वाला कर्मचारी कह रहा है कि ये चोर है भैया, प्लेटफार्म नंबर पांच की दुकान से चोरी किया है। प्लेटफार्म नंबर एक पर बड़ी संख्या में यात्री और आरपीएफ की दो महिला समेत अन्य जवान मौजूद थे, लेकिन युवक को घसीटने वालों को किसी ने नहीं रोका।
डीसीएम ने किए तीन स्टाल सील
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने घटना को संज्ञान में लेकर स्टेशन में संचालित सनशाइन कैटरर्स प्रा.लि. के तीन स्टालों को सील कर दिया है। चारों आरोपित इसी ठेका कंपनी के वेंडर हैं।