Raipur News: हादसा को रोकने रेलवे क्रासिंग पार करने की विभाग ने दी जानकारी
रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे का यह अभियान नौ जून तक चलेगा।
By Ashish Kumar Gupta
Edited By: Ashish Kumar Gupta
Publish Date: Tue, 07 Jun 2022 04:58:51 PM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Jun 2022 04:58:51 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा समपार फाटक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे का यह अभियान नौ जून तक चलेगा। रेलवे के संरक्षा अधिकारियों, संरक्षा सलाहकारों, आरपीएफ तथा सिविल डिफेंस वाल्टिंयर द्वारा मरोदा स्टेशन, दल्लीराजहरा स्टेशन, बालोद स्टेशन, निपनिया स्टेशन और भाटापारा स्टेशन तथा अगल-अलग रेलवे फाटकों जैसे बाघमारा गेट, परसदा गेट, देउरी गेट, निपनिया गेट सहित कुल 13 गेट तथा कुम्हारी एवं भाटापारा सहित छह पेट्रोल पंप एवं बालोद, मंदिरहसौद, रिसामा सहित छह मार्केट एवं तीन अलग-अलग ट्रेनों में लोगों को पंपलेट वितरण करके, स्टीकर चिपका कर एवं बैनर लगाकर समपार फाटकों पर लोगों को सही तरीके से समपार फाटक को पार करने की जानकारी दी गई। साथ ही सिविल डिफेंस वालंटियर द्वारा पारस, अंडा सहित पांच गांवों में जाकर लोगों को पंपलेट बांटकर जानकारी प्रदान की गई एवं काउंसिलिंग की गई।
राजकोट मंडल में दोहरीकरण ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा
पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल में वाकानेर जंक्शन एवं सिंधवादर स्टेशनों के बीच दोहरीकरण होने के कारण रायपुर रेल मंडल से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा, जिसमें सात जून को शालीमार ओखा एक्सप्रेस को शालीमार से चार घंटे री-शेड्यूल कर रवाना किया जाएगा। ठीक इसी तरह नौ जून, 2022 को पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस को पोरबंदर से एक घंटे री-शेड्यूल कर रवाना किया जाएगा।
बालको का कैंसर परामर्श ओपीडी आज
रायपुर जिला अस्पताल दुर्ग में प्रत्येक दूसरे और चौथे बुधवार को बालको मेडिकल सेंटर नवा रायपुर के कैंसर विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जा रहा है। बालको के विशेषज्ञ जिला अस्पताल के कमरा क्रमांक- चार में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 93039-81607 पर संपर्क किया जा सकता है। प्रबंधन के मुताबिक परामर्श में बड़ी संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं।