Raipur Railway News: वास्को द गामा से जसीडीह जंक्शन के मध्य साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन पांच नवंबर से दौड़ेगी
Raipur Railway News: वास्को-द-गामा-जसीडीह-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन अगले दिन दुर्ग में 11.55 बजे और रायपुर रेलवे स्टेशन में 12.35 बजे पहुंचेगी।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Thu, 28 Oct 2021 08:20:00 AM (IST)
Updated Date: Thu, 28 Oct 2021 08:20:36 AM (IST)

Raipur Railway News: रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेल यात्रियों की सुविधाओं और उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा वास्को-द-गामा और जसीडीह जंक्शन के मध्य 06397/06398 वास्को-द-गामा-जसीडीह-वास्को-द-गामा स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू करने जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन मडगांव से पांच नवंबर से 28 जनवरी 2022 तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।
यह गाड़ी अगले दिन दुर्ग में 11.55 बजे और रायपुर रेलवे स्टेशन में 12.35 बजे पहुंचेगी। इसी चरह विपरीत दिशा में भी यह स्पेशल ट्रेन आठ नवंबर से 31 जनवरी 2022 तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी। यह गाड़ी अगले दिन रायपुर में 6.35 बजे और दुर्ग में 7.30 बजे पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, पांच सामान्य, 11 स्लीपर, दो एसी III, एक एसी-II सहित कुल 21 कोच रहेगी। यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी। केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी।यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का आवश्यक रूप से यात्रियों को पालन करना होगा।
कोरबा-कोचीवेली-कोरबा स्पेशल ट्रेन का गुडूर और विजयवाड़ा स्टेशन की समय सारणी में एक नंवबर से संशोधन : यात्रियो की सुविधाओ और मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने कोरबा-कोचीवेली के मध्य चल रही 02647/02648 कोरबा-कोचीवेली-कोरबा स्पेशल ट्रेन का दक्षिण रेलवे के गुडूर और विजयवाड़ा रेल्वे स्टेशन की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया है।यह परिवर्तन एक नवंबर से कोरबा से चलने वाली 02647 कोरबा-कोचीवेली स्पेशल ट्रेन गुडूर रेलवे स्टेशन में 7.58 बजे पहुंचकर 8 बजे रवाना होगी। इसी प्रकार 02648 कोचीवेली-कोरबा स्पेशल ट्रेन वियजयवाडा रेलवे स्टेशन पर 5.40 बजे पहुंच कर 5.50 बजे रवाना होगी।