Raipur: कुमार सानू के गीतों पर झूम उठे रायपुरियंस, इंडोर स्टेडियम में उमड़ा युवाओं का हुजूम
कुमार सानू को सुनने के लिए युवाओं में जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया। शाम सात बजे से ही इंडोर स्टेडियम में युवाओं का हुजूम उमड़ने लगा
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Sat, 20 May 2023 11:52:36 PM (IST)
Updated Date: Sat, 20 May 2023 11:52:36 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। इंडोर स्टेडियम के मंच पर जैसे ही बालीवुड के प्रसिद्ध गायक कुमार सानू पहुंचे, युवाओं ने सानू दादा...सानू दादा....की आवाज लगाकर उनका जोरदार स्वागत किया। युवाओं ने आशिकी के गीतों की फरमाइश कर दी।
कुमार सानू ने भी युवाओं को निराश नहीं किया और एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देकर युवाओं में जोश पैदा कर दिया। 1990 के दौर में जिन गीतों को गाकर युवाओं के दिलों में हलचल मचा दी थी, उन गीतों से वर्तमान दौर के युवाओं को भी झूमने के लिए मजबूर कर दिया। युवाओं ने भी तालियां, सीटी बजाकर स्वागत किया।
1990 में जिन गीतों के दम पर युवाओं के दिलों में जगह बनाई थी, उनमें से अनेक गीतों को सुनने की फरमाइश युवाओं ने की। सांसों की जरूरत हो जैसे जिंदगी के लिए, बस इक सनम चाहिए, आशिकी के लिए....सोचेंगे तुम्हें प्यार...करें कि नहीं....मेरा दिल भी कितना पागल है, ये प्यार तो तुमसे करता है.....दिल है कि मानता नहीं....मेरा चांद मुझे आया है नजर.... जैसे सुपरहिट गीतों से ऐसा समां बांधा कि युवा मंत्रमुग्ध हो गए।
दो घंटे पहले से लगी लाइन
कुमार सानू को सुनने के लिए युवाओं में जबरदस्त क्रेज दिखाई दिया। शाम सात बजे से ही इंडोर स्टेडियम में युवाओं का हुजूम उमड़ने लगा था। देखते ही देखते लंबी लाइन लग गई और युवा बेसब्री से कार्यक्रम शुरू होने का इंतजार करने लगे। मंच पर आते ही गायक ने ऐसा समां बांधा कि युवा मस्ती में झूम उठे।