रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी के पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने राज्यपाल से कर्मचारियों की हुई पदोन्नति में विसंगति को दूर करने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि संगठनों की मांग पर राज्य शासन ने कर्मचारियों का प्रति वर्ष पदोन्नति किए जाने का निर्देश दिया था। शासन के निर्देश का पालन नहीं करने पर दोबार हड़ताल करने पर विश्वविद्यालय ने कर्मचारियों का पदोन्नति आदेश संशोधित कर जारी किया है।
आदेश से अनुसूचित जाति,जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के करीब 40-45 कर्मचारी पदानवत हुए हैं। आदेश में यह भी उल्लेख है कि उपसंचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरिक्षक क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर द्वारा अंतिम रूप से पारित किए जाने के पश्चात अधिक्य भुगतान की वसूली की कार्रवाई की जाएगी, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। संघ के अध्यक्ष श्रवण सिह ठाकुर एवं सचिव प्रदीप कुमार मिश्रा ने कहा कि यदि विश्वविद्यालय ने कर्मचारियों पर दबावपूर्वक वसूली करता है तो संघ आंदोलन के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूरी जवाबदेही विवि प्रबंधन की होगी।
अग्रसेन महाविद्यालय में शिक्षकों ने मनाई बसंत पंचमी
अग्रसेन महाविद्यालय पुरानी बस्ती में बसंत पंचमी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक और कार्यालयीन कर्मचारियों ने मिलकर विधि-विधान से मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। साथ ही सभी ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मां सरस्वती की मूर्ति पर पुष्पमाला अर्पित की गई। वहीं पंडित ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस मौके पर महाविद्यालय के डायरेक्टर डा. वीके अग्रवाल, एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल, कार्यक्रम प्रभारी डा. नूपुर अग्रवाल, प्रो. पूजा अग्रवाल, प्रो. सुरभि अग्रवाल, प्रो. रुकमणि अग्रवाल आदि उपस्थित