नईदुनिया, रायपुर। रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान जारी है। उपचुनाव में मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के लिए चुनाव आयोग ने एक अनोखी पहल की है। इस बार मतदान करने वाले मतदाताओं को शहर के चुनिंदा होटल और रेस्टोरेंट्स में खाने-पीने और बुकिंग पर विशेष छूट मिलेगी। डिस्काउंट का लाभ उठाने के लिए मतदाताओं को अपनी उंगली पर लगी वोटिंग स्याही दिखानी होगी।
इस विशेष मुहिम का उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और अधिक से अधिक लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित करना है। इसके तहत, एमजी रोड स्थित सुखसागर और मंजू-ममता रेस्टोरेंट में 13 नवंबर से 15 नवंबर तक वोट देने वाले ग्राहकों को बिल में 5% की छूट दी जाएगी।
चुनाव आयोग का यह कदम मतदाताओं की संख्या बढ़ाने और उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने का एक अनूठा तरीका है। इन आकर्षक ऑफर्स के जरिए मतदाता न सिर्फ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे, बल्कि उन्हें वोट देने के बाद शहर के प्रमुख होटल और रेस्टोरेंट्स में विशेष छूट का लाभ भी मिलेगा।
रायपुर दक्षिण विधानसभा के लिए बुधवार को होने जा रहे उपचुनाव में आप सभी अपना कीमती समय निकालकर मतदान करने अवश्य जाएं। अपने विवेक से ऐसे प्रत्याशी के लिए मतदान करें, जो आपके इलाके में बेहतर कार्य संपन्न कराने में सक्षम हो। आपके और आपके मोहल्लेवालों के सुख, दुख में हमेशा साथ दें।
किसी के बहकावे में ना आएं और ना ही किसी प्रकार के प्रलोभन में आएं। दबाव में आकर भी अपना कीमती मत ना दें। जिसे आप योग्य प्रत्याशी मानते हों और जो विकास की धारा बहाने में सक्षम लगे, उसे अपना कीमती वोट देकर विजयी बनाएं।