रायपुर। राजीव गांधी किसान न्याय योजना की खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 की पहली किस्त का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई को भुगतान करेंगे। इसमें प्रदेश के किसानों के खाते में 1700 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। मुख्यमंत्री बघेल जिला स्तरीय कार्यक्रम को वर्चुअल संबोधित करने के बाद यह राशि भेजेंगे।
मंत्री, विधायक, निगम-मंडल और आयोग के अध्यक्ष जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होेंगे। इस योजना में पिछले दो वर्षों में किसानों के खाते में 12 हजार 209 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम से हितग्राहियों को सीधे जोड़ने की व्यवस्था भी की जा रही है। सरगुजा जिले में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव, बेमेतरा में रविंद्र चौबे, दुर्ग में ताम्रध्वज साहू और गुरु रुद्र कुमार, कबीरधाम में मोहम्मद अकबर, राजनांदगांव में अमरजीत भगत, रायपुर में डा. शिवकुमार डहरिया, कोरबा में जयसिंह अग्रवाल, बालोद में अनिला भेंड़िया, रायगढ़ में उमेश पटेल, सूरजपुर में प्रेमसाय सिंह टेकाम और बस्तर में कवासी लखमा मुख्य अतिथि होंगे।
इसी प्रकार कोंडागांव में विधायक और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, गरियाबंद में अमितेश शुक्ल, नारायणपुर में चंदन कश्यप, धमतरी में गिरीश देवांगन, बलौदाबाजार में रामगोपाल अग्रवाल, महासमुंद में महंत डा. रामसुंदर दास, बिलासपुर में बैजनाथ चंद्राकर और मुंगेली में शैलेष नितिन त्रिवेदी मुख्य अतिथि होंगे।
पहली बार निगम-मंडल के अध्यक्षों को मिली जिम्मेदारी
न्याय योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहली बार निगम-मंडल के अध्यक्षों को मुख्य अतिथि बनाया गया है। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में अटल श्रीवास्तव, जांजगीर-चांपा जिले में अग्नि चंद्राकर, बलरामपुर में भानुप्रताप सिंह, जशपुर में अजय अग्रवाल, कोरिया में रामकुमार पटेल, दंतेवाड़ा में एमआर निषाद, सुकमा में संदीप साहू, कांकेर में मिथिलेश स्वर्णकार और बीजापुर में बालम चक्रधारी मुख्य अतिथि होंगे।
न्याय योजना का देशभर में प्रचार करेगी कांग्रेस
कांग्रेस अब देशभर में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का प्रचार करेगी। कांग्रेस के केंद्रीय संगठन ने तय किया है कि कांग्रेस शासित राज्यों की प्रमुख योजनाओं को देशभर में प्रचारित किया जाए। इसी कड़ी में प्रदेश की न्याय योजना को प्रमुखता से जनता तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है। इसके तहत राजीव गांधी गोधन न्याय योजना और राजीव गांधी किसान न्याय योजना का प्रचार किया जाएगा। कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ काफी परिवारों को मिल रहा है। कांग्रेस चाहती है कि ये योजनाएं देश्ाभर में लागू हों, ताकि देश्ाभर के लोगों को इनका लाभ मिल सके।
आपको बताना चाहूँगा कि आगामी 21 मई को #राजीव_गांधी_किसान_न्याय_योजना के अंतर्गत, खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए प्रथम किस्त के रूप में करीब 1700 करोड़ रुपए किसानों को ट्रांसफर किए जाएँगे।
बीते दो वर्ष में हम किसानों के बैंक खातों में 12 हजार 209 करोड़ रुपए का भुगतान कर चुके हैं।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 17, 2022