रिटायरमेंट के 15 दिन पहले छत्तीसगढ़ पुलिस डीजी बने राजीव श्रीवास्तव
आईपीएस राजीव श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ पुलिस के पांचवें महानिदेशक (डीजी) बन गए हैं।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 16 Dec 2016 08:19:13 PM (IST)
Updated Date: Sat, 17 Dec 2016 01:02:13 PM (IST)

रायपुर । ब्यूरो। आईपीएस राजीव श्रीवास्तव छत्तीसगढ़ पुलिस के पांचवें महानिदेशक (डीजी) बन गए हैं। 1987 बैच के आईपीएस श्रीवास्तव को सेवानिवृत्ति के महज 15 दिन पहले पदोन्नत किया गया है। इसके लिए शुक्रवार को विभागीय पदोन्न्ति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई। डीपीसी में बाकी अफसरों की पदोन्न्ति पर चर्चा नहीं हो पाई। इसके लिए चार दिन बाद फिर बैठक होगी।
पुलिस अफसरों के अनुसार श्रीवास्तव राज्य सेवा से आईपीएस कैडर में पदोन्नत होने वाले छत्तीसगढ़ के पहले अफसर हैं, जो डीजी रैंक तक पहुंचे हैं। इनकी पदोन्न्ति के साथ ही राज्य में डीजी रैंक के अफसरों की संख्या फिलहाल पांच हो गई है।
गृह विभाग के अफसरों के अनुसार श्रीवास्तव की पदोन्नति के लिए ही यह अस्थायी पद बनाया गया है, जो उनकी सेवानिवृत्ति के साथ ही खत्म हो जाएगा। अफसरों के अनुसार छत्तीसगढ़ कैडर में श्रीवास्तव से वरिष्ठ दो अफसर हैं। इनमें बिनय कुमार सिंह और स्वागत दास शामिल हैं, लेकिन दोनों इस वक्त केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं। इसी वजह से श्रीवास्तव को पदोन्नति का लाभ मिल गया।
विभागीय अफसरों के अनुसार डीपीसी में शुक्रवार को आईजी रैंक के अफसरों को एडीजी पदोन्नत करने सहित कुछ अन्य अफसरों की पदोन्नति व सलेक्शन ग्रेड देने पर विचार किया जाना था, लेकिन एसीआर उपलब्ध नहीं होने के कारण चर्चा नहीं हो पाई।
इसके लिए चार दिन बाद फिर से डीपीसी की बैठक करने का फैसला किया गया है। अफसरों के अनुसार श्रीवास्तव की पदोन्नति से खाली हुए एडीजी के एक पद पर पदोन्नति के लिए 1992 बैच के तीन अफसर दावेदार हैं। इनमें पवन देव, अरुण देव गौतम और राजकुमार देवांगन शामिल हैं।