फोटो-
रायपुर। नईदुनिया राज्य ब्यूरो
छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष रामजी भारती को राज्य सरकार ने दोबारा अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। भारती लगातार दूसरी बार अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष बने हैं। उनका कार्यकाल 16 जुलाई को समाप्त हो गया था। 10 अगस्त को मंत्रालय से अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति विभाग के संयुक्त सचिव एमएम मिंज ने अध्यक्ष के पद पर रामजी भारती की नियुक्ति का आदेश जारी किया। वे अगले तीन साल तक आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे। रामजी भारती 2008 में डोंगरगढ़ से भाजपा के विधायक चुने गए थे। 2013 में पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी। इसके बाद सरकार ने उन्हें आयोग का अध्यक्ष बनाकर राज्य मंत्री का दर्जा दिया। रामजी भारती इस बार भी टिकट की लाइन में थे लेकिन सरकार ने दोबारा आयोग का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। सोमवार को अनुसूचित जाति आयोग के सचिव बद्रीश सुखदेवे ने रामजी भारती को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। रामजी भारती ने पदभार ग्रहण कर लिया है। अल्प संख्यक आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह केम्बो, अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष विकास मरकाम, अल्प संख्यक आयोग के सदस्य तौकीर रजा, पिछड़ा वर्ग विभाग की अधिकारी अनिता डेकाटे, अनसूचित जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एके सोनवानी, डेंटल कालेज संगठन के डॉ.नागदेव, डॉ. हिरावन बंजारे, समाजसेवी डॉ.गोविंद चौहान, मीनल चौबे, नीलकांत पटेल समेत अनेक गणमान्य जनों ने रामजी भारती को बधाई दी है।