रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Sports news: छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसके सकारात्मक परिणाम भी दिख रहे हैं। 19वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में जूनियर अंडर 19 बालक वर्ग में रामजी कुमार व अंडर 19 बालिका वर्ग में अनन्या दुबे विजेता बनी हैं। यह स्पर्धा छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम एवं सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के सहयोग से की जा रही है। यह प्रतियोगिता 30 सितंबर तक सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल में चलेगी।
उक्त प्रतियोगिता के संबंध में छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सचिव विनय बैसवाड़े ने बताया कि 19वीं स्टेग छत्तीसगढ़ राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता- के जूनियर बालक एवं बालिका एकल इवेंट्स के परिणाम निम्नानुसार है।
जूनियर (अंडर19) बालक वर्ग:- विजेता - रामजी कुमार (रायपुर) , उपविजेता- करण मल्होत्रा (रायपुर) 4 - 3
जूनियर (अंडर19) बालिका वर्ग:- विजेता - अनन्या दुबे (बिलासपुर), उपविजेता - आर. दिवांशी (बिलासपुर) 4 -1
प्रतियोगिता के अन्य परिणाम निम्नानुसार रहे
जूनियर (अंडर19) बालक वर्ग
क्वार्टर फाइनल -
विशाल डेकाटे ने रोहन लालवानी को 4-2 से, रामजी कुमार ने अर्जुन मल्होत्रा को 4-0 से, प्रणय चौहान ने हर्षित केड़िया को 4-2 से, करन मल्होत्रा ने लोकेश जांगडे को 4-3 से हराया।
सेमी फाइनल-
रामजी कुमार ने विशाल डेकाटे को 4-3 से तथा करन मल्होत्रा ने प्रणय चौहान को 4-2 से हराया।
जूनियर (अंडर19) बालिका वर्ग
क्वार्टर फाइनल -
आर दिवांशी ने बी. सोनाक्षी राव को 4-0 से, अदिति खूंटियां ने चहक कटारिया को 4-3 से, सुष्मिता शोम ने दीप्ति मंडावी को 4-2 से, अनन्या दुबे ने नंदिता वर्मा को 4-0 से हराया।
सेमी फाइनल-
आर दिवांशी ने अदिति खूंटियां को 4-2 से, अनन्या दुबे सुष्मिता शोम को 4-0 से हराया।