RVV Alumni Association: रायपुर के रविशंकर विश्वविद्यालय एलुमनी एसोसियेशन की कार्यकारिणी गठित
RVV Alumni Association: कोरोना को लेकर शासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
By Shashank.bajpai
Edited By: Shashank.bajpai
Publish Date: Thu, 15 Jul 2021 12:27:39 PM (IST)
Updated Date: Thu, 15 Jul 2021 12:27:39 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। RVV Alumni Association: पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय मनोविज्ञान विभाग के एलुमनी एसोसिएशन की वार्षिक बैठक आयोजित की गई। इसमें कार्यकारिणी का गठन किया गया। एसोसिएशन की सहसचिव डॉ. रोली ने बताया कि इस मीटिंग में एलुमनी के सदस्यों की कार्यकारिणी सूची का पुनर्गठन किया गया तथा सर्वसम्मति से नव निर्वाचित सदस्यों के नामों की घोषणा एवम पदभार ग्रहण किया गया। कार्यक्रम कोरोना के दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर शासन द्वारा निर्धारित मानदंडों के आधार पर आयोजित किया गया।
अध्यक्ष के लिए प्रो. प्रोमिला सिंह, पूर्व विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग एवम वरिष्ठ परामर्शदाता, उपाध्यक्ष- प्रो. मीता झा, वर्तमान विभागाध्यक्ष, सचिव- डॉ. बसंत सोनबेर, सहायक प्राध्यापक, कमलादेवी राठी महाविद्यालय, राजनांदगांव, कोषाध्यक्ष- डॉ. अंजना पुरोहित, सहायक प्राध्यापक, शासकीय देवेन्द्र नगर महाविद्यालय, सहसचिव- डॉ. रोली तिवारी, सहायक प्राध्यापक, अध्यापक शिक्षा संस्थान, पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर को चुना गया।
कार्यकारणी सदस्य के रूप में डॉ. मनीषा एवम डॉ. पुष्पा को चयनित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रो. सिंह ने कहा कि मनोविज्ञान विषय की उपयोगिता को जनसामान्य एक पहुंचाने, विद्यार्थियों को इस विषय चयन के लिए प्रोत्साहित करना एवम हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में जैसे शारीरिक स्वास्थ्य को स्थान मिला है, वैसे ही मानसिक स्वास्थ्य को भी जगह दिलाने जैसे कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलकर काम करना हमारी प्राथमिकता होगी। एलुमनी की मीटिंग में देश के विभिन्न जगहों से पूर्व छात्र शामिल हुए।