रायपुर। Admission in BSc Agriculture: इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर में प्रवेश के लिए 21 अगस्त से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रदेश बनने के बाद पहली बार बीएससी एग्रीकल्चर और बीएससी हार्टीकल्चर में प्रवेश के लिए अलग-अलग काउंसिलिंग करवाई जा रही है।
महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी आफ हार्टीकल्चर एंड फारेस्ट्री बनने से यह व्यवस्था बदली जा रही है। पिछले साल तक दोनों कोर्स के लिए काउंसिलिंग इंदिरा गांधी कृषि विवि की ओर से आयोजित की गई थी। इन काउंसिलिंग में बीएससी एग्रीकल्चर की करीब 1,700 और बीएससी हार्टीकल्चर की साढ़े 12 सौ सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे।
चुनाव में खर्च पर आयोग की होगी कड़ी नजर, इस बार उम्मीदवार इतने रुपये कर सकते हैं खर्च
जानकारों ने बताया कृषि विवि की स्थापना 1987 में हुई। तब से लेकर पिछले साल तक एग्रीकल्चर, हार्टीकल्चर के यूजी व पीजी दोनों कोर्स में प्रवेश के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार हुए। अक्टूबर, 2020 में महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी आफ हार्टीकल्चर एंड फारेस्ट्री की स्थापना हुई। अब दो साल बाद इस विवि से काउंसिलिंग की तैयारी की जा रही है।
सात नए कालेज आने से हार्टीकल्चर की सीटें बढ़ीं
महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी आफ हार्टीकल्चर एंड फारेस्ट्री खुलने के बाद आइजीकेवी से हार्टीकल्चर को अलग कर दिया गया है। इस वर्ष सात नए शासकीय कालेज खुले हैं। इस कारण से बीएससी हार्टीकल्चर की 420 सीटें बढ़ गई है। सभी कालेजों में 60-60 सीटें हैं। पिछले साल उद्यानिकी के आठ शासकीय कालेज और चार निजी कालेजों में यूजी की 830 सीटें थी। इस बार बिलासपुर, बस्तर, चिरमिरी, सरगुजा, बलरामपुर, जशपुर और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक-एक हार्टीकल्चर कालेज शुरू हुए हैं।
CG Chunav 2023: छत्तीसगढ़ की महिलाओं में बढ़ी विधायक बनने की होड़, मांगी 40 प्रतिशत दावेदारी
तीन नए कृषि कालेज में खुले, वहां भी प्रवेश शुरू
पिछले साल इंदिरा गांधी कृषि विवि से संबद्ध 36 कालेजों में एडमिशन दिए गए। इस वर्ष 39 कालेजों में छात्रों को तीन नए शासकीय कृषि कालेज, शंकरगढ़ (बलरामपुर), प्रतापपुर (सुरजपुर) और पंखाजुर (कांकेर) में शुरू किए गए हैं। इन कालेजों में शिक्षा सत्र 2023-24 से ही एडमिशन दिए जाएंगे। इस तरह से इस बार बीएससी एग्रीकल्चर की करीब 1700 सीटों में प्रवेश दिए जाएंगे। अभी पीजी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।