रायपुर। Religious Event: अपने घर के आसपास के वातावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रति घर में हवन करें और उसमें काला तिल, जौ, गुड़ और घी का मिश्रण करके समिधा यानी हवन सामग्री की आहुति डालें। यदि प्रतिदिन ऐसा करेंगे तो वातावरण में व्याप्त दूषित कीटाणुओं का खात्मा होगा और कीटाणु से पैदा होने वाली बीमारी का प्रकोप कम होगा।
यह संदेश देते हुए राजधानी के अनेक मुहल्लों में आचार्यगणों की टोली निकली। वे अपने साथ हवन पात्र में गोबर का कंडा जलाकर विविध मुहल्लों में पहुंचे और हवन सामग्री अर्पित की। साथ ही इलाके के लोगों को भी प्रेरित किया कि वे आहुति दें और इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर लें। इससे काफी हद तक पर्यावरण को शुद्ध रखने में मदद मिलेगी।
सनातन काल से चली आ रही परंपरा का महत्व बताया
कचना रोड स्थित सुरेश्वर महादेव पीठ के संस्थापक स्वामी राजेश्वरानंद सरस्वती ने 31 पंडित, आचार्यों की टोली को जिम्मेदारी दी। चार अलग-अलग टोलियों में आचार्यगण अनेक कालोनी, मोहल्लों में पहुंचे और विधिवत मंत्रोच्चार करके हवन किया। आसपास के लोगों को हवन के महत्व में बताया गया कि प्राचीन काल में ऋषि, मुनि अपने आश्रमों में देवी-देवताओं का आह्वान करने और बुरी आत्माओं, कीटाणुओं, जीवाणुओं के प्रकोप से बचाने के लिए मंत्रोच्चार करके आहुति देते थे।
सनातन संस्कृति से चली आ रही इस परंपरा का पालन आज भी मठ, मंदिरों में नियमित रूप से किया जाता है। हवन करने से सकारात्मक उर्जा का संचार होता है, हवन के धुएं से कीटाणु खत्म होते हैं और शुद्ध आक्सीजन का निर्माण होता है। जिस घर के आसपास हवन हो वहां शुद्ध हवा मिलती है, जो प्राणवायु के लिए उत्तम होती है। प्राणायाम के दौरान यही आक्सीजन शरीर में प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित करती है।
बगलामुखी-महामृत्युजंय मंत्र गूंजे
कोरोना महामारी के नियमों को देखते हुए ज्यादा भीड़ एकत्रित न हो, इसलिए आचार्यों की टोली ने हर घर के सामने जाकर आहुति देने प्रेरणा दी। हवन के दौरान विविध मोहल्लों में मां बगलामुखी और महामृत्युजंय मंत्र गूंजते रहे। इस आयोजन को सफल बनाने में मनोज अग्रवाल, किशोर महानंद, हरीश भाटिया, संतोष खंडेलवाल, धर्मेश नामदेव, बिंदु महेश्वरी, पूर्व पार्षद आचार्य नागेश, आचार्य मनोज कुमार दास, आचार्य रघुनंदन प्रसाद पांडे, आचार्य राम कृष्ण त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार किया। आयोजन में रिक्की चंदानी ने जल एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की। साथ ही सैनिटाइजर, मास्क का वितरण भी किया। पूरे कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया।