मालगाड़ी से देश भर में भेजा जा रहा चावल
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं में कोई कमी ना आए, इसके लिए भारतीय रेल मालगाड़ियां चला रही है। इसी कड़ी में रायपुर मंडल आवश्यक वस्तुओं का लदान कर रहा है। रायपुर मंडल के मंदिर हसौद साइडिंग, बिह्ला, बालोद, आरएसडी से चावल की लोडिंग कर देश के विभिन्ना भागों में भेजा जा रहा है। हजारीबाग टाउन, धनब
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 07 May 2020 06:47:11 PM (IST)
Updated Date: Thu, 07 May 2020 06:47:11 PM (IST)
रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं में कोई कमी ना आए, इसके लिए भारतीय रेल मालगाड़ियां चला रही है। इसी कड़ी में रायपुर मंडल आवश्यक वस्तुओं का लदान कर रहा है। रायपुर मंडल के मंदिर हसौद साइडिंग, बिह्ला, बालोद, आरएसडी से चावल की लोडिंग कर देश के विभिन्ना भागों में भेजा जा रहा है। हजारीबाग टाउन, धनबाद, साहिबगंज, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल के राज्यों में चावल भेजा जा रहा है अप्रैल में लगभग 168483 टन चावल 59 रैक में भेजा गया। 30 रैक में ऑइल एवं लुब्रीकेंट तथा 9 रैक द्वारा 35882 टन कोयला विद्युत आपूर्ति के लिए भेजा गया। रायपुर मंडल ने लगभग 98 रैक द्वारा कुल 283740 टन सामान देश के विभिन्ना भागों में भेजा। इसके अतिरिक्त 23 रैक फर्टिलाइर, एक रैक गेंहू, नौ रैक नमक आदि 22954 टन सामग्री रायपुर मंडल की साइडिंग में मालगाड़ी से आई।