रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
आरपीएफ ने पिछले एक साल में की गई कार्रवाई का आंकड़ा जारी किया है। वर्ष 2019 में 137 मामलों में 157 अपराधियों को गिरफ्तार कर उनसे 34 लाख 15 हजार 927 रुपये बरामद किए गए। आरपीएफ ने ट्रेनों एवं रेलवे परिसर में पॉकेटमारों, लगेज लिफ्टरों और अन्य अपराध के तहत कार्रवाई की। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल में अपराधियों की धरपकड़ का प्रयास सतत प्रयास जारी है।
रेलवे कमांडेंट अनुराग मीणा ने बताया कि 2019 में रेल अधिनियम में 11 हजार 370 प्रकरण दर्ज कर 11 हजार 343 अपराधियों को गिरफ्तार कर 32 लाख 81 हजार 605 रुपये जुर्माना वसूला गया। रेल संपत्ति चोरी के 88 मामलें में 90 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे 96 हजार 100 रुपये की रेलवे संपत्ति बरामद की गई। इसके साथ ही टिकट की अवैध काला बाजारी में 68 प्रकरण दर्ज कर 70 टिकट दलालों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3 हजार 163 रेल टिकट और कुल 57, 33, 028 रुपये बरामद किया गया। नाबालिग बच्चे, जो घर से बिना बताये भाग कर आये ऐसे कुल 102 बच्चे को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। उन्होंने बताया कि रायपुर रेलवे स्टेशन में इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम 23 सितंबर को लागू किया गया था। सिक्योरिटी सिस्टम लागू होने से विंडो टिकट की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी हुई, जिससे रेलवे की आय में 7 से 8 हजार रुपए प्रति माह इजाफा हो रहा है। रेलवे स्टेशन रायपुर में इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम भविष्य में भी लागू रहेगा।