रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमण से पूरा देश जंग लड़ रहा है। कोरोना से निपटने के लिए बॉलीवुड से लेकर खेल जगत मदद के लिए आगे आया है। वहीं अब लोगों की मदद के लिए रेलवे सुरक्षा बल भी मैदान में उतर गया है। रायपुर रेलवे मंडल के सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीणा के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल द्वारा महत्वपूर्ण सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन कर रहा है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मंडल के तीन थानों पर घुमंतू और बेसहारा बच्चों को खाना खिलाने का काम किया जा रहा है।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के कारण आवागमन पूर्ण रूप से स्थगित होने के कारण रेलवे स्टेशन रायपुर, दुर्ग एवं भाटापारा में बेघर और मजबूर लगभग 150 लोगों को साबुन से हाथ घुलवाकर सैनिटाइजर कर उन्हें प्रतिदिन खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। आरपीएफ द्वारा यह क्रम लगातार आगे भी जारी रखा जाएगा। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनों में आने वाले लोगो को घरों में रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है कि महामारी रोकने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।
जवानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा रहे मास्क
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी जवानों को पर्याप्त संख्या में मास्क, ग्लोब्स और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया है। इससे रायपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल के सभी अधिकारियों और स्टाफ द्वारा छुट्टी नहीं लेते हुए रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों के खाली कोचों की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से तैनात रहें।
.....
कोरोना संक्रमण की वजह से आरपीएफ थाने पर बेसहारा बच्चों को खाना खिलाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही जवानों को मॉस्क और सैनिटाइजर दिया जा रहा है, ताकि इससे जवानों को भी किसी प्रकार की दिक्कत न होने पाए।
- अनुराग मीणा, कमांडेंट, रेलवे मंडल, रायपुर