रायपुर। Sarva Dharma Prarthana: कोरोना से दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धाजंलि देने व अस्वस्थ्य लोगों के स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर सोमवार को दो मिनट का मौन रखा गया है। नईदुनिया की ओर से आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना में लोग शामिल हुए। आम-ओ-खास जहां पर थे, वहीं दो मिनट मौन धारण कर अपनी भावनाएं व्यक्त की।
दुर्ग कलेक्टर डा.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अपने कक्ष में दो मौन मिनट मौन धारण किया। कलेक्टर कार्यालय परिसर में दुर्ग ग्रामीण एसपी अनंत कुमार के नेतृत्व में पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण किया। कलेक्टोरट कार्यालय स्थित वित्त एवं लेखा शाखा,उप संचालक कृषि, खाद्य विभाग,लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय दुर्ग में आयोजन हुआ।
दूसरी ओर जिला पंजीयक कार्यालय,पर्यावरण प्रदूषण मंडल,जिला जन संपर्क विभाग,उप जिला निर्वाचन कार्यालय,नगर निगम दुर्ग, जिला रोजगार कार्याल,जिला सांख्यिकी विभाग,सहायक श्रमायुक्त कार्यालय, पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग,लाइट एवं मशीनरी विभाग,जिला अंत्याव्यवसायी विभाग,जिला आयुर्वेद विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विधायक, महापौर और संगठनों ने दी श्रद्धाजंलि
सर्वधर्म प्रार्थना में दुर्ग विधायक व स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा सहित कांग्रेस के विभिन्न ब्लाक संगठनों के पदाधिकारी,युवा कांग्रेसी सहित अन्य लोग शामिल हुए। प्रार्थना सभा में शामिल होने वालों में शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल,एल्डरमैन रत्ना नारम देव,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अलताफ अहमद, राजकुमार पाली,दिलीप सिंह ठाकुर, मासूब अली, शेखर साहू,युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आयुष शर्मा अन्य शामिल हुए।
दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने निवास स्थान में परिवार के सदस्यों के साथ दो मिनट का मौन धारण किया। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के विद्युत नगर दुर्ग स्थित निवास में उनके पुत्र और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री जितेंद्र साहू सहित अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। पार्षद श्रद्धा सोनी ने भी अपने निवास स्थान में प्रार्थना की। केंद्रीय जेल के संदर्शक एवं समाज सेवी नीलू सिंह ने भी दो मिनट मौन धारण कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी।
भाजपाई भी हुए शामिल
जिला भाजपा कार्यालय दुर्ग में जिला भाजयुमो अध्यक्ष दिनेश देवांगन, दुर्ग निगम में भाजपा पार्षद दल के नेता अजय वर्मा सहित भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी प्रार्थना सभा में शामिल हुए। जिला भाजपा महामंत्री ललित चंद्राकर के नेतृत्व में संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने भी दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। पार्षद हेमा शर्मा,पार्षद मनीष साहू ने भी सर्व धर्म प्रार्थना में हिस्सा लिया।
वृद्धाश्रम में हुई प्रार्थना
जन समर्पण सेवा संस्था दुर्ग द्वारा पुलगांव स्थित वृद्धाश्रम संस्था के सदस्य योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आमजनों ने भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। वहीं, कातुलबोर्ड वार्ड की पूर्व पार्षद अलका बाघमार ने वार्डवासियों के साथ मिलकर कोरोना से दिवंगत हुए लोगों की याद में पौधरोपण किया। व्यापारी संगठन कैट के पदाधिकारी पवन बड़जात्या भी अपने स्वजनों के साथ दो मिनट का मौन धारण कर कोरोना से दिवंगत को श्रद्धांजलि दी।
हेमचंद विवि सहित विभिन्न स्थानों में आयोजन
चार धर्म के प्रमुखों ने की एक साथ प्रार्थना
छत्तीसगढ़ वेयर हाउस निगम के अध्यक्ष और दुर्ग शहर के विधायक अरुण वोरा, दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल ने चार धर्मों के प्रतिनिधियों संग शोक सभा मे हिस्सा लिया। पंडित घनश्याम शर्मा, मौलाना सहाबुद्दीन अशरफी, जैन समाज से निर्मला जैन और सिख समाज से चन्नो भाटिया उपस्थित रहे। इस दौरान कांग्रेस के पार्षदगण व ब्लाक कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।