रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। Bhumi Pujan: राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर गुरु घासीदास कॉलोनी क्षेत्र 355 लाख रुपये की लागत से डॉ. बीआर आंबेडकर सर्व समाज मांगलिक भवन का निर्माण किया जाएगा। गुरुवार को प्रदेश के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर समेत अन्य की उपस्थिति में श्रीफल फोड़कर और कुदाल चलाकर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस मौके पर मंत्री डहरिया ने जल्द से जल्द भवन का निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।
इस मौके पर महापौर एजाज ढेबर ने राजधानी रायपुर के सर्व समाज के लोगों की ओर से मंत्री डहरिया को सर्वसमाज मांगलिक भवन निर्माण एवं विकास शीघ्र करने राज्य प्रवर्तित योजना के निगम को 355 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने पर धन्यवाद दिया। उन्होंने विश्वास जताया कि भवन के बन जाने से राजधानीवासियों को विभिन्न सामाजिक आयोजन करवाने के लिए बढ़िया स्थान उपलब्ध होगा।
इसका प्रत्यक्ष लाभ सर्वसमाज के लोगों को मिलेगा। महापौर ढेबर ने जोन 10 के जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया को तत्काल स्वीकृति अनुसार सर्वसमाज मांगलिक भवन का निर्माण एवं विकास गुरु घासीदास कॉलोनी क्षेत्र में प्रारंभ करवाकर सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा के भीतर उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ पूरा करने को कहा।
भूमिपूजन के मौके पर निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, निगम अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष सुंदर जोगी, जोन 10 के जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया, जोन कार्यपालन अभियंता सीबूलाल पटेल, सहायक अभियंता फत्तेलाल साहू, रायपुर नगर निगम के सेवानिवृत्त अपर आयुक्त डॉ. जेआर सोनी एवं सतनामी समाज के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।