Scholarship In Chhattisgarh: भूतपूर्व सैनिकों के पुत्र-पुत्रियों के छात्रवृत्ति के लिए आवेदन 20 अक्टूबर तक
Scholarship In Chhattisgarh: छात्रवृत्ति दिए जाने के लिए आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Tue, 14 Sep 2021 01:05:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 14 Sep 2021 01:05:12 PM (IST)

Scholarship In Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भूतपूर्व सैनिकों के मेधावी पुत्र और पुत्रियां, जो कक्षा छठवीं से बारहवीं तक 71 फीसद से अधिक और स्नातक की डिग्री करने वाले जो 60 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, वे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 20 अक्टूबर तक कर सकते हैं। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि छात्रवृत्ति दिए जाने के लिए आवेदन पत्र जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय पर दूरभाष 0771-2237449 और मोबाइल- 8556999340 पर संपर्क किया जा सकता है।
रायपुर जिला खनिज संस्थान न्यास में संविदा नियुक्ति, 21 को परीक्षा
जिला खनिज संस्थान न्यास, रायपुर के सहायक ग्रेड 3 के रिक्त पद पर संविदा नियुक्ति के लिए तीन जुलाई को विज्ञापन जारी किया था। अब इसके लिए कौशल परीक्षा 21 सितंबर को दोपहर दो बजे से शासकीय महिला पालिटेक्निक कालेज बैरन बाजार रायपुर में आयोजित की गई है। वहीं अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन भी इसी दिन सुबह 10.30 बजे से जिला पंचायत रायपुर में किया जाएगा। जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पृथक से सूचना प्रेषित की गई है। सूची का अवलोकन रायपुर जिले की वेबसाइट में किया जा सकता है।
विश्वद्यालयीन कर्मचारी सातवें वेतनमान एरियर्स नहीं मिलने से नाराज
छत्तीसगढ़ प्रदेश के विश्वविद्यालयीन कर्मचारी सातवें वेतनमान एरियर्स नहीं मिलने से नाराज है। सोमवार को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ ने सातवें वेतनमान एरियर्स एवं अन्य पांच सूत्रीय मांगों पर विचार कर हड़ताल करने का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर और सचिव प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि पांच सूत्रीय मांगों को पूरा कराने लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन, राजभवन और राज्य शासन से पत्राचार कर कर्मचारी मांगों को पूरा करने के लिए कई बार ज्ञापन सौंपा है। फिर समस्याओं का समाधान नहीं किया है।
विकास सहायक के पद पर संविदा नियुक्ति साक्षात्कार 22 को
जिला खनिज संस्थान न्यास, रायपुर कार्यालय द्वारा तीन जुलाई को जारी विज्ञापन के तहत रायपुर जिला खनिज संस्थान न्यास के विकास सहायक के पद पर संविदा नियुक्ति की जानी है। इसके लिए साक्षात्कार 22 सितंबर को दोपहर दो बजे जिला पंचायत रायपुर में आयोजित किया गया है। अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन उसी दिन सुबह 11 बजे से जिला पंचायत रायपुर में ही किया जाएगा। जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पृथक से सूचना प्रेषित की गई है। सूची का अवलोकन रायपुर जिले की वेबसाइट में किया जा सकता है।