Scholarship In Chhattisgarh: अब 30 नवंबर तक करें पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए आवेदन
Scholarship In Chhattisgarh: आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.inc.in पर जाएं।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Sat, 06 Nov 2021 03:56:12 PM (IST)
Updated Date: Sat, 06 Nov 2021 03:56:12 PM (IST)

Scholarship In Chhattisgarh: रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। आदिवासी विभाग विभाग ने पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के लिए 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदन मंगाया है। इसमें आवेदन करने के लिए अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राएं पात्र हैं। आवेदन के लिए कार्यालय या कालेज में चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
नवीनीकरण के लिए भी कर सकेंगे आवेदन
जानकारी के मुताबिक पात्र छात्र-छात्राएं आनलाइन आवेदन नए फार्म और नवीनीकरण दोनों के लिए कर सकते हैं। इसी तरह ड्राफ्ट प्रपोजल लाक करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर रखी गई है। वहीं सेंक्शन आडर लाक करने के लिए यह तिथि 20 दिसंबर और डिसबर्स (शासकीय/अशासकीय) के लिए 25 दिसंबर 2021 निर्धारित है।
यहां अध्ययनरत विद्यार्थी होते हैं पात्र
आदिवासी विभाग के सहायक आयुक्त तारकेश्वर देवांगन ने बताया कि रायपुर में संचालित सभी निजी और सरकारी कालेज, सभी निजी और सरकारी विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, आइटीआइ, पालिटेक्निक आदि के संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उनमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों जिन्हें विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता है, को सूचित किया है कि सत्र 2021-22 के लिए आवेदन की प्रकि्या करें।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छात्र-छात्राओं को आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट http://postmatric-scholarship.cg.inc.in पर संपर्क करना होगा। आवेदन फार्म में आवश्यक जानकारियां इनपुट करने के बाद विभाग से इसे अपूव कराना होगा। इसके बाद आवेदन फाइनल सम्बिट करना होगा। इसके बाद विभाग की ओर से स्कालरशिप दिलाने के लिए आगे की प्रक्रिया की जाएगी।