CG School Sports: छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों में राज्य स्तरीय खेल कूद स्पर्धा आज 12 नवंबर से
CG School Sports: बीते दो सालों में 172 स्कूल शुरू किए गए हैं, जिसमें लगभग 72 हजार विद्यार्थियों को दाखिला दिया गया है।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Fri, 12 Nov 2021 09:05:00 AM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Nov 2021 09:05:15 AM (IST)

CG School Sports: रायपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत राज्य में संचालित सभी 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेल-कूद स्पर्धा 12 नवंबर से रायपुर में शुरू होगी। इस स्पर्धा में पांच संभागों से विजेता टीमें एवं खिलाड़ी भाग लेंगे। यह राज्य स्तरीय स्पर्धा राजधानी रायपुर के चार खेल मैदानों में आयोजित होगी, जिसमें लगभग एक हजार खिलाड़ी एवं आफिसियल्स हिस्सा लेंगे।
राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिए पहली बार खेल-कूद स्पर्धाएं आयोजित हो रही हैं। यहां यह उल्लेखनीय है कि राज्य में बच्चों को निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए बीते दो सालों में 172 स्कूल शुरू किए गए हैं, जिसमें लगभग 72 हजार विद्यार्थियों को दाखिला दिया गया है।
बता दें कि कोरोना काल के कारण पिछले साल इस तरह की कोई प्रतिस्पर्धा शुरू नहीं हो पाई थी। इस साल कोरोना के मामले कम होने के कारण यह प्रतिस्पर्धा होगी और स्कूलों में इसे लेकर बच्चों में भारी उत्साह भी है।
राज्य स्तरीय खेल-कूद स्पर्धा के अंतर्गत फुगड़ी, दौड़, कबड्डी एवं शतरंज की प्रतियोगिताएं स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम कोटा, खो-खो की प्रतियोगिता शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय मैदान में, फुटबाल की स्पर्धा पंडित आर.डी. तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमापारा में तथा बॉलीबाल एवं बेडमिंटन की स्पर्धा माधवराव सप्रे स्कूल रायपुर में होगी।
स्पर्धा में भाग लेने आए बालक खिलाड़ियों के लिए आवासीय व्यवस्था पंडित आर.डी. तिवारी शासकीय अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमापारा रायपुर में तथा बालिका खिलाड़ियों के लिए आवासीय व्यवस्था मायाराम सुरजन शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौबे कालोनी रायपुर में की गई है।