Search For Leprosy Patients In Raipur: रायपुर में कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए चला अभियान
Search For Leprosy Patients In Raipur: कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए दो चरणों में चलेगा अभियान।
By Kadir Khan
Edited By: Kadir Khan
Publish Date: Mon, 26 Jul 2021 05:10:55 PM (IST)
Updated Date: Mon, 26 Jul 2021 05:10:55 PM (IST)

रायपुर। Search For Leprosy Patients In Raipur: राजधानी में कुष्ठ रोगियों की खोज के लिए दो चरणों में जिले के सभी ब्लाक और शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है। पहला चरण 15 जुलाई 2021 से सितंबर तक चलेगा। इसके बाद दूसरा चरण दिसंबर से फरवरी 2022 तक चलाया जाएगा। कुष्ठ रोगियों की खोज और उनकी निगरानी के लिए रायपुर में 2,778 कुष्ठ रोगी खोजी दल बनाया गया है। यह दल घर-घर जाकर संदेहास्पद चर्मरोगियों की खोज करेगी। दल यह कार्य जिला स्वास्थ्य समिति और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर मीरा बघेल के मार्ग-दर्शन में करेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय रायपुर के जिला मिडिया प्रभारी गजेन्द्र डोंगरे ने बताया कि इस दल में एक मितानिन और एक स्वयंसेवी पुरुष शामिल रहेंगे, जो इस कार्य को करेंगें। इस अभियान के लिए पूर्व में अंतरविभागीय समन्वय बैठक, ब्लाक स्तर पर बैठक और खोजी दल का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण हो चुका है। वहीं इसके प्रचार-प्रसार कार्य और पाम्पलेट, डायग्नोसिस कार्ड के साथ सर्वेक्षण रजिस्टर का वितरण किया जा चुका है।
संदेहास्पद मरीज मिलने पर खोजी दल द्वारा रिफरल स्लीप देकर निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में कुष्ठ की पुष्टीकरण के लिए भेजा जाएगा, जहां पर चिकित्सा अधिकारी द्वारा कुष्ठ की पुष्टीकरण करने के बाद तत्काल उपचार किया जाएगा। वर्तमान में से सर्वे अभियान जिले के सभी विकासखंडो में प्रारंभ हो गया है। रायपुर शहर में माह अगस्त से शुरू किया जाएगा।
कुष्ठ रोग के लक्षण
चमड़ी के रंग से फीके या बदरंग दाग धब्बे, जिसमें शून्यपन हो अर्थात जिन दागों में खुजली, जलन या चुभन न हों। चेहरे पर लाल, तामिया, तेलिया चमक हो। तंत्रिकाओं में सुजन, मोटापन, हाथ-पैरों में शून्यपन व सूखापन हो यह भी कुष्ठ की पहचान हैै।
कुष्ठ रोग के उपचार
कुष्ठ रोग का उपचार एमडीटी से किया जाता है। पीबी प्रकार के रोगियों को छह माह नियमित दवा देकर और
एमबी प्रकार के रोगियों को बारह माह नियमित दवा देकर इस रोग का उपचार किया जाता है।