रायपुर। Selfie With Cow: धर्म ग्रंथों के अनुसार यदि गोमाता की सेवा करें, प्रतिदिन उनके शरीर पर हाथ फेरें, उन्हें सहलाएं, रोटी-गुड़ खिलाएं तो गोमाता की विशेष कृपा होती है। व्यक्ति के विपरीत ग्रह दोषों का निवारण होता है। गोमाता का महत्व जन-जन तक पहुंचाने और सकारात्मक सोच जगाने के लिए जैन समाज ने गोमाता की सेवा करने और गोमाता के साथ सेल्फी लेकर दूसरों को भी प्रेरित करने का अभियान शुरू किया है।
भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति 2021 की ओर से जीव दया महा प्रकल्प के अंतर्गत सेल्फी विद जगत माता गोमाता महा अभियान शुरू किया गया है। जिससे कोरोना महामारी में लगे लाक डाउन में सकारात्मक विचारों का प्रवाह हो और नकारात्मकता दूर हो। समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर महासचिव चन्द्रेश शाह ने बताया कि इस महा अभियान में शामिल होने के लिए गोमाता को रोटी-गुड़ हाथ से खिलाते हुए गोमाता के साथ अपनी सेल्फी लेनी होगी।
साथ ही फल, सब्जी-भाजी या उनके छिलके किसी भी धातु के पात्र में रखकर गोमाता को खिलाते हुए दूसरी सेल्फी लें। पात्र प्लास्टिक का नहीं होना चाहिए। समिति के मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा व कमल भंसाली ने कहा कि इसके अलावा सुसज्जित होकर फोटो शूट करें। छोटा बच्चा हो तो कृष्ण जैसा तैयार कर फोटो खिंचवा सकते हैं। इस कार्य को करते हुए फिजिकल डिस्टेंसिंग व मास्क पहनने के नियम का पालन करना होगा।
यदि घर के दरवाजे पर हों तो ही मास्क हटाकर फोटो खिंचवा सकते हैं। पुष्पमाला व तिलक लगाकर भी फोटो खींच सकते हैं। कोषाध्यक्ष सुशील कोचर ने कहा कि यदि राजधानी से बाहर की फोटो हो तो साथ में स्थान का उल्लेख भी अवश्य करें। विदेश में रह रहे हैं तो अपने परिचित को भी इस अभियान में शामिल होने प्रेरित करें।
अभियान के संयोजक अमर बरलोटा व महावीर कोचर ने कहा है कि वैश्विक महामारी के नियंत्रण में पूरा तंत्र सफल नहीं हो पा रहा है, ऐसे हालात में हमारे धर्म शास्त्रों के अनुसार गोमाता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास बताया गया है। गोमाता के आशीर्वाद से कोरोना महामारी से मुक्ति प्राप्त होगी।
हर धर्म, जाति के लोग ले सकेंगे भाग
इसमें किसी भी जाति, धर्म के लोग शामिल हो सकते हैं। सेल्फी अमर बरलोटा के वाट्सएप नंबर 9300146053 पर अथवा महावीर कोचर के नंबर 8889063888 पर भेजा जा सकती है।