रायपुर। भले ही विश्व में खेलों में फुटबाल का बोलबाला हो, लेकिन एशिया और खासकर भारत में क्रिकेट सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेलों में से एक है। इससे छत्तीसगढ़ भी अछूता नहीं है। यहां आपको हर गली-मुहल्ले में क्रिकेट खेलते बच्चे-युवा नजर आ ही जाएंगे। वैसे तो आप ज्यादातर मैच का मजा टीवी पर ही देखकर लेते होंगे, लेकिन क्या कभी आपने स्टेडियम में जाकर इस खेल का मजा लिया है? मैदान में क्रिकेट देखने का मजा दो गुना हो जाता है। आज हम यहां जानेंगे रायपुर शहर के परसदा स्थित वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के बारे में।
शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है। इस स्टेडियम का उद्घाटन साल 2008 में किया गया था। पिछले 14 सालों में इसने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। स्टेडियम का नाम शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर रखा गया है, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में 1857 के युद्ध में भारतीय स्वतंत्रता का नेतृत्व कर एक क्रांतिकारी की भूमिका निभाई थी।
भारत का तीसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, गुजरात (1.10 लाख) और ईडन गार्डन, कोलकाता (68 हजार) के बाद भारत का तीसरा बड़ा क्रिकेट स्टेडियम नवा रायपुर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम है। इसे भारत के सबसे खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियमों में से एक माना जाता है, जिसमें खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस स्टेडियम में 65,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
स्टेडियम में खेले जा चुके हैं कई बड़े मैच
रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह मैदान में साल 2013 में आइपीएल के दो मैच खेले गए थे। इसके अलावा साल 2015 में दूसरी बार यहां आइपीएल व 2016 में घरेलू रणजी ट्राफी के मैच खेले गए थे। इसके अलावा मुश्ताक अली टी-20 और टी-20 चैलेंजर ट्राफी के मैच भी खेले गए हैं।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज का हो चुका है दो बार सफल आयोजन
रायपुर में अक्टूबर माह में रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज मैच खेला गया था। फाइनल मुकाबला जीतकर इंडिया लीजेंड्स ने एक बार फिर से सीरीज पर कब्जा किया था। इंडिया ने श्रीलंका को 33 रनों से हराया था। यह मैच रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया था। आपकों याद दिला दें कि पिछले साल हुए सीरीज भी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही खेला गया था। जिसमें फाइनल मुकाबला भी इंडिया लीजेंड्स ने जीता था।
दिल्ली कैपिटल्स का है दूसरा होम ग्राउंड
रायपुर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम या शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला मैच 2010 खेला गया था। इस दौरान कनाडा की राष्ट्रीय टीम यहां पर छत्तीसगढ़ राज्य टीम के साथ अभ्यास मैच खेलने के लिए आई थे। खास बात यह है कि रायपुर का यह स्टेडियम दिल्ली कैपिटल्स का दूसरा होम ग्राउंड है। हालांकि स्टेडियम किसी आइपीएल फ्रेंचाइजी का घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स ने अतीत में इस स्थान पर अपने कुछ घरेलू मैच खेले हैं।
पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मिली मेजबानी
राजधानी रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी सौंपी है। यह मैच भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड के मध्य 21 जनवरी, 2023 को खेला जाना है। बता दें कि यह पहला अवसर है, जब रायपुर को अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है। तीन वनडे की सीरीज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जाएगा।