Shardiya Navratri 2023: मां के दर्शन करने डोंगरगढ़, मैहर ट्रेन से जा सकेंगे श्रद्धालु, लंबी दूरी की ट्रेनें भी रुकेंगी
Shardiya Navratri 2023: मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 15 से 23 अक्टूबर दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव दिया गया है। साथ ही ट्रेन नंबर 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक चलाने का फैसला लिया है।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Mon, 16 Oct 2023 09:09:18 AM (IST)
Updated Date: Mon, 16 Oct 2023 10:52:37 AM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)।Shardiya Navratri 2023:नवरात्र में मां के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ और मैहर जाने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने जहां नवतनवा एक्सप्रेस का मैहर में अस्थायी ठहराव दिया है, वहीं रद की गई लंबी दूरी की एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों को फिर से चलाने और डोंगरगढ़ में रुकने की सुविधा दी है। रेलवे के इस फैसले से लाखों श्रद्वालुओं को नवरात्र में डोंगरगढ़ और मैहर जाने-आने में आसानी होगी।
जिन रद ट्रेनों को रविवार से चलाना शुरू कर दिया गया है उनमें मुख्य रूप हावड़ा-मुंबई रूट की एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। खासतौर पर जोधपुर रेलवे और झारसुगुड़ा में ब्लाक की वजह से रद की गई और परिवर्तित मार्ग से चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को भी रि-स्टोर किया गया है।
दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग-अजमेर और अजमेर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस को जयपुर व अजमेर के मध्य रद की गई थी। अब इन रद ट्रेनों को अपने निर्धारित समयानुसार चलाने की घोषणा की गई है। रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार जिन ट्रेनों का मैहर में अस्थायी ठहराव दिया गया है, उनमें ट्रेन नंबर 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस (नवतनवा साप्ताहिक) 19 से 26 अक्टूबर तक मैहर में शाम छह बजे पहुंचकर 6.5 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (नवतनवा साप्ताहिक) 14 से 21 अक्टूबर तक रात 12.45 बजे मैहर पहुंचकर 12.50 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18201 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस (नवतनवा द्वि साप्ताहिक) 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक शाम छह बजे मैहर पहुंचकर 6.5 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 18202 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (नवतनवा द्वि साप्ताहिक) 15 से 27 अक्टूबर तक दोपहर दो बजे मैहर पहुंचकर 2.5 बजे रवाना होगी।
दो ट्रेनों से डोंगरगढ़ जा सकेंगे श्रद्वालु
मां बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 15 से 23 अक्टूबर तक मनाए जा रहे नवरात्र पर्व पर दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव दिया गया है। साथ ही ट्रेन नंबर 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक चलाने का फैसला लिया है। इसी तरह रायपुर-सिंकदराबाद एक्सप्रेस डोंगरगढ़ स्टेशन में रुकेगी।
पैसेंजर ट्रेन रद होने से यात्री होते हैं परेशान
बिलासपुर से गोंदिया तक हर सेक्शन में पटरी मरम्मत और बिलासपुर से झारसुगुड़ा तक चौथी रेल लाइन का निर्माण, राउरकेला स्टेशन का आधुनिकीकरण और तीसरी लाइन का इंटरलाकिंग जैसे काम होने के कारण पिछले 15 दिनों के दौरान दो से तीन दर्जन ट्रेनें रद की गई हैं। रायपुर-डोंगरगढ़, रायपुर-गेवरारोड, झारसुगुड़ा से गोंदिया के बीच चलने वाली जैसी पैसेंजर ट्रेनें रद होने के कारण सभी छोटे-बड़े स्टेशनों के यात्री परेशान होते हैं। क्योंकि इन्हीं ट्रेनों से सबसे अधिक यात्री डोंगरगढ़ और बिलासपुर के बीच सफर करते हैं।
ये छह ट्रेनें भी चलेंगी
- 17 और 18 अक्टूबर को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस।
- 19 और 20 अक्टूबर को इतवारी से चलने वाली ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस।
- 16 और 17 अक्टूबर को टाटानगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
- 17 और 18 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
- 12 अक्टूबर से रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08701 रायपुर-दुर्ग मेमू स्पेशल और दुर्ग से चलने वाली 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू ट्रेन नवरात्र पर्व के दौरान दोनों तरफ से चलेंगी।