Shardiya Navratri 2023: डोंगरगढ़ जाने के लिए स्पेशल ट्रेन के साथ अब चार ट्रेनों का अस्थायी ठहराव, श्रद्धालुओं को रेलवे ने दीं सुविधाएं
रेल फुट ओवरब्रिज पर भीड़ को नियंत्रित करने हर फुट ओवर ब्रिज पर पर्याप्त संख्या में नागरिक सुरक्षा संगठन के वालंटियरों को तैनात किया गया है।
By Pramod Sahu
Edited By: Pramod Sahu
Publish Date: Sat, 21 Oct 2023 08:09:02 PM (IST)
Updated Date: Sat, 21 Oct 2023 08:10:25 PM (IST)

रायपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मां बंलेश्वरी मंदिर प्रांगण डोंगरगढ में नवरात्र पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु माता के दर्शन करने डोंगरगढ़ जाते हैं। वर्तमान में डोंगरगढ स्टेशन में 25 जोड़ी ट्रेनें नियमित रूप से चल रही हैं। इस वर्ष नवरात्र पर्व पर 15 से 23 अक्टूबर के दौरान दर्शनार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेनों के परिचालन, अस्थायी विस्तार के साथ चार ट्रेनों का अस्थायी ठहराव दिया है।
रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन नंबर 08723/08724 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया स्पेशल विस्तार किया गया है।वहीं ट्रेन नंबर 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार और अतिरिक्त ठहराव दिया गया है जबकि ट्रेन नंबर 12771/012772 रायपुर-सिकंदराबाद-रायपुर एक्स्प्रेस,ट्रेन नंबर 20843/20844 बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12851/12852 बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव दिया है।
वहीं ट्रेन नंबर 12849/12850 बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस डोंगरगढ़ मेले के दौरान हर साल श्रद्वालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखकर यात्री सुविधाओ को बढ़ाने हाल ही में डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर नया प्लेटफ़ार्म नंबर चार का निर्माण किया गया। इसमें कोच इंडिकेशन बोर्ड लगाया गया है। इसके अलावा दक्षिण दिशा में एक अन्य प्लेटफ़ार्म और इंडिकेशन बोर्ड लगाने का कार्य प्रगति पर है।
श्रद्धालुओं के लिए है खास व्यवस्था
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा देने पूरे स्टेशन परिसर में हर समय प्रकाश, पंखे और पेयजल की सुविधा पुख्ता की गई है। साफ-सफाई के पर्याप्त इंतजाम,अतिरिक्त शौचालय आदि की भी सुविधा दी जा रही है। मेले के दौरान यात्रियों के लिए आकस्मिक चिकित्सा प्रथमोचार बाक्स, डाक्टर, ड्रेसर, एंबुलेंस, व्हील चेयर, स्ट्रेचर आदि की व्यवस्था भी की गई है। स्टेशन के दक्षिण दिशा में अतिरिक्त छह टिकट खिड़कियों का प्रबंध भी किया गया है, ताकि यात्रियों को टिकट लेने में आसानी हो। इसके अलावा यात्रियों को मोबाइल से टिकट निकालने रेलवे कर्मचारी लगातार यूटीएस मोबाइल एप की जानकारी दे रहे हैं, ताकि यात्रियों को कतार में खड़ा न रहना पड़े। यात्रियों की सुविधा के लिए 24 घंटे यात्री सहायता केंद्र का संचालन रेलवे स्काउट गाइड किया जा रहा है, जो यात्रियों को मेले के लिए आवश्यक सूचना देने के साथ-साथ ट्रेनों के परिचालन की जानकारी दे रहे हैं।
मेले में सुरक्षा बल सतर्क
रेल फुट ओवरब्रिज पर भीड़ को नियंत्रित करने हर फुट ओवर ब्रिज पर पर्याप्त संख्या में नागरिक सुरक्षा संगठन के वालंटियरों को तैनात किया गया है। मेले के दौरान स्टेशन में अधिकृत यात्रियों के प्रवेश को सुनिश्चित करने अतिरिक्त 19 टिकट जांच कर्मचारी, 55 रेल सुरक्षा बल के जवानों को शिफ्ट में तैनात किया गया है। पूछताछ केंद्र, यात्री सहायता केंद्र और उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से यात्रियों को लगातार ट्रेनों के आवाजाही की जानकारी दी जा रही है। यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि ट्रेनों के आगमन उनके पूर्व निर्धारित प्लेटफ़ार्म पर हो, ताकि यात्रियों को असुविधा न हो और किसी तरह की कोई अप्रिय घटना न घटे। यात्री सुविधाओं के उचित प्रबंधन को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों कर्मचरियों को मेला अधिकारी के रूप में नामांकित किया गया है, ताकि मेले के दौरान दर्शनार्थियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।