Bollywood Movies Shooting: सतीश पांडेय। रायपुर (नईदुनिया)। राजधानी के रेलवे स्टेशन सहित बिलासपुर और नागपुर के स्टेशनों के मनोरम स्थलों में अब बालीवुड के फिल्मों और वेब सीरिज की शूटिंग देखने को मिलेगी। राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) में स्थापित फिल्म सुविधा कार्यालय (एफएफओ) और रेल मंत्रालय ने रेलवे परिसर में फिल्मांकन की अनुमति देने के लिए एकीकृत एकल खिड़की की व्यवस्था शुरू की है। रेलवे हमेशा ही भारतीय सिनेमा में उत्कृष्ट अनुभव का अहम हिस्सा रहा है।
कई फिल्मों में भारतीय रेलवे को सेल्युलाइड पर फिल्माया गया
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कई फिल्मों में भारतीय रेलवे को सेल्युलाइड पर बड़ी खूबसूरती से दर्शाया गया है। भारत में फिल्मांकन को आसान बनाने के साथ-साथ दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं के लिए भारत को एक पसंदीदा गंतव्य के रूप में पेश करने एफएफओ की स्थापना की गई है। इसका वेब पोर्टल भारत भर में फिल्मांकन के लिए एकल खिड़की सुविधा के साथ भारत में फिल्मांकन के सूचनाओं का एकल-स्थुल डिजिटल संग्रह भी है।
विदेशी निर्माता भी कर सकेंगे आनलाइन आवेदन
अब विदेशी और भारतीय फिल्म निर्माता एफएफओ वेब पोर्टल www.ffo के माध्यम से विभिन्न रेलवे स्थलों पर फिल्मांकन के लिए भी केंद्रीकृत तरीके से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा कर देने के बाद जोनल रेलवे में संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाएगा और वे एफएफओ के पोर्टल पर आवेदन प्राप्त कर सकते हैं। अनुमोदन की उचित प्रक्रिया के बाद दी गई अनुमति को अपलोड किया जा सकता हैं। यह पोर्टल आवेदक के साथ-साथ अनुमति देने वाले प्राधिकारी को भी शूटिंग की अनुमति के लिए आवेदन से जुड़ा कोई भी प्रश्न करने और उसके निराकरण के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध करता है।
बालीवुड फिल्मों, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज के लिए आवेदन
राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम और रेलवे की इस पहल के बाद अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के स्टेशनों में बालीवुड फिल्मों, टीवी सीरियल्स और वेब सीरीज की शूटिंग की जा सकेगी। एफएफओ का पोर्टल रेलवे की ओर से फीचर फिल्मों, टीवी,वेब शो और सीरीज के लिए आवेदन स्वीकार करेगा।
राकेश सिंह, स्टेशन डायरेक्टर रायपुर